आगरा : जिले के जगनेर थाना क्षेत्र में पुलिस की पाती गैंग के दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इसमें एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया. हालांकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. पुलिस घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. पूछताछ में बदमाश ने बीते माह सरेंधी में दो स्वर्णकारों के दुकानों से हुई चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है. इसमें इन दोनों के अलावा पांच अन्य सदस्य भी शामिल थे.
आगरा पुलिस की 'पाती गैंग' के बदमाशों से मुठभेड़, एक को लगी गोली, एक फरार
आगरा के जगनेर थाना क्षेत्र में पुलिस की शुक्रवार तड़के बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हुआ है. वहीं एक बदमाश भागने में कामयाब हो गया. बदमाशों की पहचान पाती गैंग के सदस्यों के रूप में हुई है.
जिले के जगनेर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे चंदौसी मार्ग के नौनी तिराहे के पास पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इसमें एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया और दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. दरअसल पुलिस नौनी तिराहे तिराहे पर चेकिंग कर रही थी, उसी समय एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति दिखाई दिए. पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायर करना शुरू कर दिया. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और घेराबंदी करके उन्हें पकड़ने का प्रयास किया. पुलिस की कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. वहीं दूसरा बदमाश अंधेरे और कोहरे का फायदा उठाकर बाइक लेकर मौके से फरार हो गया. इसके बाद पुलिस घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेज कर पूछताछ में जुट गई.
पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम अशोक निवासी गोपालपुर थाना जलेसर, एटा और फरार बदमाश का नाम चरन सिंह बताया. उसने बताया कि दोनों ही पाती गैंग के सदस्य हैं. घायल बदमाश अशोक ने बीते माह सरेंधी में दो स्वर्णकारों के दुकानों से हुई चोरी की वारदात को भी अंजाम देने की बात कबूल की है. जिसमें दोनों के अलावा पांच अन्य सदस्य भी शामिल थे. वहीं अब पुलिस बदमाश से मिली सूचना के आधार पर गैंग के अन्य सदस्यों को पकड़ने में जुट गई है. इस बदमाश से पुलिस ने एक तमंचा, दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस और कुछ ज्वेलरी भी बरामद किया है.