उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा पुलिस ने तमंचा, कारतूस समेत युवक को किया गिरफ्तार - agra crime news

आगरा पिढौरा के विजयीघड़ी मार्ग पर जेएन पब्लिक स्कूल के पास पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार. युवक के खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने भेजा जेल. पकड़े गए युवक के पास से अवैध तमंचा व कारतूस हुआ बरामद .

तमंचा, कारतूस समेत युवक गिरफ्तार
तमंचा, कारतूस समेत युवक गिरफ्तार

By

Published : Feb 4, 2022, 1:19 PM IST

आगराःजनपद के थाना पिढौरा क्षेत्र के विजयीघड़ी मार्ग पर जेएन पब्लिक स्कूल के पास पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने युवक को धर पकड़ा जिसके पास से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है.

यह भी पढ़ें- किशन भारवाड़ मर्डर केस में नया खुलासा, आरोपी कमरगनी उस्मानी लखनऊ में चलाता है TFI नाम की संस्था


जानकारी के अनुसार यूपी विधानसभा चुनाव2022(UP Assembly Election 2022) को लेकर पुलिस के उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार गुरुवार को थाना प्रभारी पिढौरा अनिल कुमार अपनी पुलिस टीम के चेकिंग कर रहे थे. एक मुखबिर द्वारा एक युवक के पास तमंचा व कारतूस होने की सूचना मिली. जिस पर पुलिस ने जेएन पब्लिक स्कूल के पास संदिग्ध युवक को रोकने का प्रयास किया. जिस पर वह पुलिस टीम को देखकर भागने लगा.

भाग रहे युवक को पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर दबोच लिया. पुलिस कर्मियों की तलाशी में पकड़े गए अभियुक्त के पास से एक देसी तमंचा व एक कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम सचिन कुमार निवासी विजय गढ़ी थाना पिढोरा बताया है. पकड़े गए अभियुक्त को पुलिस थाने लेकर पहुंची. उसके खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details