आगराःजनपद के थाना पिढौरा क्षेत्र के विजयीघड़ी मार्ग पर जेएन पब्लिक स्कूल के पास पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने युवक को धर पकड़ा जिसके पास से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है.
आगरा पुलिस ने तमंचा, कारतूस समेत युवक को किया गिरफ्तार - agra crime news
आगरा पिढौरा के विजयीघड़ी मार्ग पर जेएन पब्लिक स्कूल के पास पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार. युवक के खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने भेजा जेल. पकड़े गए युवक के पास से अवैध तमंचा व कारतूस हुआ बरामद .
![आगरा पुलिस ने तमंचा, कारतूस समेत युवक को किया गिरफ्तार तमंचा, कारतूस समेत युवक गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14368717-thumbnail-3x2-image.jpg)
जानकारी के अनुसार यूपी विधानसभा चुनाव2022(UP Assembly Election 2022) को लेकर पुलिस के उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार गुरुवार को थाना प्रभारी पिढौरा अनिल कुमार अपनी पुलिस टीम के चेकिंग कर रहे थे. एक मुखबिर द्वारा एक युवक के पास तमंचा व कारतूस होने की सूचना मिली. जिस पर पुलिस ने जेएन पब्लिक स्कूल के पास संदिग्ध युवक को रोकने का प्रयास किया. जिस पर वह पुलिस टीम को देखकर भागने लगा.
भाग रहे युवक को पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर दबोच लिया. पुलिस कर्मियों की तलाशी में पकड़े गए अभियुक्त के पास से एक देसी तमंचा व एक कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम सचिन कुमार निवासी विजय गढ़ी थाना पिढोरा बताया है. पकड़े गए अभियुक्त को पुलिस थाने लेकर पहुंची. उसके खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप