उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फ्लैट के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 4 बिल्डर्स गिरफ्तार - सिकंदरा पुलिस आगरा

यूपी के आगरा में फ्लैट के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी पर पुलिस ने लगाम लगाना शुरू कर दिया है. आईजी के निर्देश के बाद कप्तान साहब मुस्तैद हो गए हैं. कार्रवाई में अब तक चार धोखेबाज बिल्डर्स को पकड़ लिया गया है. वहीं आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Nov 2, 2020, 4:29 PM IST

आगराःफ्लैट देने के नाम पर आम जनता से धोखाधड़ी करने वाले एक और बिल्डर अशोक शर्मा को सिकंदरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अशोक शर्मा गायत्री बिल्डर्स से जुड़े हुए हैं, जिन पर आगरा सहित कई जिलों के थानों में मुकदमे दर्ज हैं.

कप्तान को आईजी ने जारी किए निर्देश
फ्लैट देने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले बिल्डरों के खिलाफ आगरा में अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज हैं, जिनकी पूरी लिस्ट तैयार हो चुकी है. जनता से लाखों रुपयों का धोखा कर उनके साथ ठगी करने वाले धोखेबाज बिल्डरों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए आईजी ए सतीश गणेश ने जिले के पुलिस कप्तान बबलू कुमार को दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसके लिए एक स्पेशल टीम बनाकर इनकी गिरफ्तारी करके सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है.

गायत्री डेवलपर्स के बिल्डर को किया था गिरफ्तार
थाना सिकंदरा पुलिस ने पूर्व में गायत्री डेवलपर्स के स्वामी पर बड़ी कार्रवाई की थी, जिसमें हरिओम दीक्षित और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. हरिओम दीक्षित और उनकी पत्नी पर आगरा शहरी क्षेत्र में आठ मुकदमे दर्ज हैं. बीते दिनों हुई कार्रवाई में अब तक चार धोखेबाज बिल्डरों को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. फ्रॉड बिल्डरों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही के लिए आईजी ए सतीश गणेश ने पूरी कमान संभाल रखी है.

तीसरे साथी को भी किया गिरफ्तार
वहीं कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए हरिओम दीक्षित के तीसरे साथी अशोक शर्मा को सिकंदरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अशोक शर्मा को गिरफ्तार कर सिकंदरा पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है. पुलिस ने साफ कर दिया है कि आगरा शहर में जिन-जिन लोगों के साथ फ्लैट देने के नाम पर धोखाधड़ी हुई है. सभी बिल्डरों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details