आगरा : ताजनगरी के सिकंदरा थाना क्षेत्र स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में शिवांश लॉजिस्टिक फैक्ट्री से लाखों की हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक चोरी की वारदात में फैक्ट्री के कर्मचारी ही शामिल थे. पुलिस ने पांच चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से 2 लाख 80 हजार रुपये बरामद किए हैं.
फैक्ट्री में हुई लाखों की चोरी का खुलासा, पांच गिरफ्तार - agra news
आगरा पुलिस ने सिकंदरा थाना क्षेत्र के शिवांश लॉजिस्टिक फैक्ट्री में हुई चोरी का खुलासा किया है. पुलिस ने पांच चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 लाख 80 हजार रुपये कैश बरामद किए हैं.
फैक्ट्री के अंदर ही रची थी वारदात की कहानी
एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि इस वारदात की कहानी फैक्ट्री के अंदर ही रची गई थी. इसमें रिंकू, भारत और ब्रजेश मुख्य कर्ताधर्ता थे. इन्होंने पेशेवर अपराधी खेमा के साथ मिलकर फैक्ट्री की टीन काटी और फैक्ट्री में दाखिल हो गए. इसके बाद कटर और सब्बल की मदद से फैक्ट्री की जमीन में गड़ी तिजोरी को काटकर उखाड़ लिया, जिसके बाद शातिर तिजोरी को लेकर फरार हो गए. तिजोरी में रखे 4 लाख 25 हजार रुपये आरोपियों के जानकार उमाशंकर के पास रखी गई. इसका बाद में आपस मे बटवारा होना था, लेकिन उससे पहले ही पूरा गिरोह पुलिस की गिरफ्त में आ गया. पुलिस को चोरों के पास से चोरी के 2 लाख 80 हजार बरामद किए हैं. बाकी बची रकम को चोर चट कर गए हैं.