उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तस्करों ने BSNL के बंद गोदाम में छिपाई थी लाखों की अवैध शराब, रंगे हाथों एक आरोपी गिरफ्तार - आगरा में शराब तस्कर गिरफ्तार

आगरा पुलिस ने थाना सदर बाजार क्षेत्र में अवैध शराब का जखीरा बरामद किया हैं. बरामद की गई अवैध शराब की कीमत लगभग 1.50 लाख रुपये है.

अवैध शराब का जखीरा बरामद
अवैध शराब का जखीरा बरामद

By

Published : Jul 5, 2022, 10:23 PM IST

आगरा :पुलिस ने थाना सदर बाजार क्षेत्र में BSNL की गोदाम से अवैध शराब का जखीरा बरामद किया हैं. बरामद की गई अवैध शराब की कीमत लगभग 1.50 लाख रुपये है. पुलिस द्वारा पकड़ी गई शराब चंडीगढ़ मार्का-999 फाइन व्हिस्की हैं. इस मामलें में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. जबकि एक आरोपी पुलिस से बचकर भाग गया.
एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि BSNL के बंद गोदाम में कुछ लोगों की हलचल सुनी गई हैं. प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही गोदाम में मौजूद शराब तस्कर भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने एक पीछा करके एक तस्कर को पकड़ लिया. पकड़े गए शराब तस्कर की पहचान विजय कुमार यादव के रूप में हुई है.

पूछताछ के दौरान तस्कर विजय कुमार ने बताया कि BSNL गोदाम पर तैनात पूर्व गार्ड पंकज बघेल इस अवैध कारोबार का मास्टरमाइंड हैं. पंकज बघेल पहले भी शराब की तस्करी के मामलें में जेल जा चुका हैं. BSNL गोदाम से बरामद की गई शराब किन-किन स्थानों पर सप्लाई की जाती है. पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है.

इसे पढ़ें- चोरी के शक में युवक की बेरहमी से पिटाई, Video Viral

ABOUT THE AUTHOR

...view details