उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: जोन्स मिल कंपाउंड में 15 किलो के बम से हुआ था विस्फोट, 9 गिरफ्तार - रज्जो जैन

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में 19 जुलाई को थाना छत्ता के जोन्स मिल कंपाउंड में हुए विस्फोट की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भूमाफिया रज्जो जैन समेत 9 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

agra police revealed bomb blast case
आगरा पुलिस ने बम विस्फोट मामले का किया खुलासा.

By

Published : Jul 22, 2020, 8:04 PM IST

आगरा: जनपद के थाना छत्ता क्षेत्र में 19 जुलाई को जोन्स मिल कंपाउंड में हुए बम ब्लास्ट की घटना का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस पूरे मामले में भू-माफिया रज्जो जैन समेत नौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

बीती 19 जुलाई की शाम को जोन्स मिल कंपाउंड में जबरदस्त विस्फोट हुआ था, जिसमें इमारत की छत और दीवारें ढह गई थीं. पुलिस को आसपास के सीसीटीवी से दो संदिग्ध लोगों की जानकारी मिली थी. शुरुआत में पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया पर आलाधिकारियों के संज्ञान में लेने के बाद मामले की जांच एटीएस को दी गई. एटीएस की जांच में धमाके में पटाखा बनाने वाले बारूद का इस्तेमाल होना पाया गया. इसके बाद पुलिस की जांच में भू-माफिया रज्जो जैन का नाम सामने आया.

पुलिस ने सख्ती की तो जानकारी हुई कि उक्त जगह पर कुलदीप सोढ़ी नामक ट्रांसपोर्टर का कब्जा था और उक्त आरोपी रज्जो जैन ने उस जगह का बैनामा चार लोगों के नाम संयुक्त रूप से करवाया था. उसकी जिम्मेदारी थी कि वो जगह खाली करवा देगा पर कुलदीप सोढ़ी का 1971 से वहां कब्जा था और वो जगह खाली करने को तैयार नहीं था. इसके लिए उसने पार्टी से दो करोड़ 75 लाख रुपये तय किये थे और वो पैसे देकर सोढ़ी से जगह खाली करवानी थी.

भूमाफिया और दबंग रज्जो जैन की मनमाफिक बात न होने से उसका क्षेत्र में रौब कम हो रहा था, इसलिए उसने अपने साथी पप्पू चौहान को वहां बम विस्फोट की योजना बताई और पप्पू ने अपने एक साथी गुड्डू को साजिश में शामिल कर लिया. गुड्डू अपने साथ केदार जाटव और मोनू जाटव को लेकर आया. इन लोगों ने आगरा में पटाखे बनाने वाले लोगों के गांव नगला खरगा के नन्दन, सिंटू और राहुल को बम बनाने के लिए तैयार किया.

राहुल के भाई की पटाखे की दुकान थी और उसे बनाने का लाइसेंस भी था. उसने बारूद की व्यवस्था की, जिससे 15 किलो का बम बनाया गया. इसकी सुतली काफी लंबी बनाई गई. रविवार की शाम गुड्डू ने बम को मंगवाया तो रज्जो के नौकर लांगुरिया और ड्राइवर संतोष ने स्कूटी पर बम रखकर लाए और वहां छत पर रखकर विस्फोट कर दिया.

एसएसपी आगरा ने बताया कि बम करीब 15 किलो का बनाया गया था. पर्यटन नगरी होने के कारण हमने इस मामले को गंभीरता से लिया. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त स्कूटी व अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई है. मामले में 9 लोगों को जेल भेजा जा रहा है. रज्जो जैन के द्वारा कब्जा किए गए अन्य जमीनी मामलों की भी जानकारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें:जब महिला पर चढ़ा देवर से इश्क का बुखार, तो पति का यूं किया दर्दनाक मर्डर

एसएसपी ने कहा कि अगर रज्जो जैन से पीड़ित कोई व्यक्ति सामने आएगा तो हम उसकी जांच कर कार्रवाई करेंगे. उन्होंने बताया कि बैनामा करवाने वाली पार्टी की भी जांच की जा रही है और अगर वो साजिश में शामिल पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details