आगराःथाना न्यू आगरा पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई करते हुए देह व्यापार गैंग की सरगना महिला सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह लंबे समय देह व्यापार में संलिप्त थे. पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया है.
एसओजी टीम और थाना न्यू आगरा पुलिस को जानकारी मिली की दयालबाग क्षेत्र में देह व्यापार किया जा रहा है. टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर संबंधित पते पर छापा मारकर चार युवतियों और चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से एक कार, 6 मोबाइल, करीब 40,000 रुपये और सोने के गहने बरामद हुए हैं. पुलिस ने जिन युवकों को गिरफ्तार किया है, वह सभी ग्राहक हैं.
यह भी पढ़ें-बाहुबली विजय मिश्रा का आरोप, एडीजी प्रशांत कुमार ने मेरे बंद पेट्रोप पंप पर रखवाया AK-47