आगरा : जिले के थाना पिढौरा, साइबर सेल और थाना पिनाहट पुलिस ने अन्तर्राज्यीय हैलो गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. विगत महीनों में पुलिस को शिकायतें मिल रही थी कि हैलो गैंग के सदस्य आगरा के बीहड़ क्षेत्रों में सक्रिय होकर दूसरे राज्यों के लोगों को नौकरी (मैनेजर, सुपरवाइजर, सिक्योरिटी गार्ड, लाइनमैन) का लालच देकर बड़े पैमाने पर ठगी किया करते थे. इस पर एसएसपी बबलू कुमार के निर्देश पर टीम गठित की गई, जिसके बाद हैलो गैंग के सदस्यों का पर्दाफाश किया गया.
इस अंदाज में करते थे ठगी
पकड़े गए साइबर अपराधियों में 2 गैंग कार्य करता था. इसमें पहला गैंग का सरगना कीर्तिराम उर्फ गिरजाशंकर वर्क फ्रॉम होम और पार्ट टाइम जॉब, स्पा सर्विस का कार्य करता था. वहीं दूसरे गैंग का सरगना बन्टू कीर्तिराम के कस्टमर के साथ ठगी किया करता था. गैंग के 5 सदस्य देश के विभिन्न राज्यों के लोगों को लुभावने लालच देकर ठगी करते थे. इसके लिए रेंट पर बैंक खाते लेते हैं, साथ ही कॉल करने के लिए फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल किया करते थे. गैंग के सदस्य ₹399 से लेकर ₹3500 का पैकेज लोगों को ऑफर करते थे. फिर उनसे रजिस्ट्रेशन के नाम पर धीरे-धीरे रुपये ठग लेते थे.
ये हुआ बरामद
साइबर अपराध पर अंकुश लगाने और लगातार धोखाधड़ी के मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने ऐसे गैंग को चिन्हित करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक अपराध और पुलिस अधीक्षक पूर्वी को दिए थे. पुलिस ने हैलो गैंग के शातिरों का अनावरण कर उनके कब्जे से एक लैपटॉप, 38 मोबाइल, 35 फर्जी सिम कार्ड, चार एटीएम कार्ड, एक मोटरसाइकिल और एक कार को बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने सातों साइबर अपराधियों को जेल भेज दिया है.