आगरा : जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र में तमंचे के बल पर लूट और चेन स्नैचिंग (Chain Snatching) करने वाले एक गिरोह को पुलिस ने पर्दाफाश किया है. मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले ही लुटेरे गैंग के कई सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए लुटेरों से पुलिस ने अवैध तमंचा सहित लूट का सामान, मोबाइल, कार बरामद किया है.
ये लोग पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में अलग-अलग वाहनों पर सवार होकर तमंचे के बल पर व्यापारी, आम लोगों व महिलाओं से लूटपाट कर फरार हो जाते थे. पुलिस को इस गिरोह की काफी दिनों से तलाश थी. शुक्रवार की रात पुलिस को सफलता भी मिल गई. दरअलस, थाना अध्यक्ष पिनाहट प्रमोद कुमार शर्मा पुलिस कर्मियों के साथ थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति वाहन की चेकिंग कर रहे थे. तभी मुखबिर के जरिए लुटेरे गैंग की खबर मिली. लुटेरों के बारे में पता चला कि एक अल्टो कार में राजाखेड़ा मार्ग स्थित सूबेदार पुरा के पास बंद पड़े गिट्टी प्लांट पर बैठे हुए हैं.
लुटेरे गैंग के सदस्य किसी लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. इसी समय पुलिस फोर्स ने घेराबंदी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए अभियुक्तों से पुलिस ने दो देसी तमंचा 315 बोर, 4 कारतूस सहित सोने की एक अंगूठी, एक मोबाइल स्मार्टफोन, नकदी सहित एक अल्टो कार को बरामद किया है. पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम पवन कुमार, कोक सिंह, ओमप्रकाश, विष्णु शर्मा, जीतू बताया. पूछताछ में लुटेरे गैंग के सदस्यों ने बताया कि बीते महीनों पूर्व थाना पिनाहट के भदरौली गोकुलपुरा गांव के रेलवे अंडर के पास एक बाइक सवार दंपती से तमंचे की नोक पर लूट कर फरार हो गए थे.