उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लूट व चेन स्नैचिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार - agra news

आगरा पुलिस (Agra Police) ने लूट और चेन स्नैचिंग (Chain Snatching) करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया. ये लोग तमंचे के बल पर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे.

आगरा पुलिस
आगरा पुलिस

By

Published : Nov 20, 2021, 9:57 PM IST

आगरा : जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र में तमंचे के बल पर लूट और चेन स्नैचिंग (Chain Snatching) करने वाले एक गिरोह को पुलिस ने पर्दाफाश किया है. मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले ही लुटेरे गैंग के कई सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए लुटेरों से पुलिस ने अवैध तमंचा सहित लूट का सामान, मोबाइल, कार बरामद किया है.

ये लोग पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में अलग-अलग वाहनों पर सवार होकर तमंचे के बल पर व्यापारी, आम लोगों व महिलाओं से लूटपाट कर फरार हो जाते थे. पुलिस को इस गिरोह की काफी दिनों से तलाश थी. शुक्रवार की रात पुलिस को सफलता भी मिल गई. दरअलस, थाना अध्यक्ष पिनाहट प्रमोद कुमार शर्मा पुलिस कर्मियों के साथ थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति वाहन की चेकिंग कर रहे थे. तभी मुखबिर के जरिए लुटेरे गैंग की खबर मिली. लुटेरों के बारे में पता चला कि एक अल्टो कार में राजाखेड़ा मार्ग स्थित सूबेदार पुरा के पास बंद पड़े गिट्टी प्लांट पर बैठे हुए हैं.

लुटेरे गैंग के सदस्य किसी लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. इसी समय पुलिस फोर्स ने घेराबंदी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए अभियुक्तों से पुलिस ने दो देसी तमंचा 315 बोर, 4 कारतूस सहित सोने की एक अंगूठी, एक मोबाइल स्मार्टफोन, नकदी सहित एक अल्टो कार को बरामद किया है. पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम पवन कुमार, कोक सिंह, ओमप्रकाश, विष्णु शर्मा, जीतू बताया. पूछताछ में लुटेरे गैंग के सदस्यों ने बताया कि बीते महीनों पूर्व थाना पिनाहट के भदरौली गोकुलपुरा गांव के रेलवे अंडर के पास एक बाइक सवार दंपती से तमंचे की नोक पर लूट कर फरार हो गए थे.

इसे भी पढ़ेःआगरा: लूट की नकदी सहित तीन बदमाश गिरफ्तार

वहीं, दूसरा मामला पिनाहट कस्बा में दुकान बंद करके लौट रहे दुकानदार के हाथ से रुपयों का बैग छीनकर बाइक से फरार हो गए थे. लूटी हुई नकदी आभूषण को हमने बेचकर खर्च कर लिया. फिलहाल पुलिस ने लुटेरे गैंग के सदस्यों पर कार्रवाई कर जेल भेज दिया है.

इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष पिनाहट प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर लुटेरा गैंग के 6 सदस्यों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है. लुटेरे क्षेत्र में लूट की घटनाओं को पूर्व में अंजाम दे चुके हैं. उन्हें जेल भेजा दिया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details