आगराःताजनगरी में शातिर चोरों के गिरोह ने चोरी का नया फॉर्मूला निकाला. बधाई देने के बहाने गिरोह चाय, जूस और कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा देकर ई-रिक्शा चालकों को निशाना बनाता था. इसके बाद ई-रिक्शा और उनकी बैटरी को पार कर देता थे. थाना मदन मोहन गेट पुलिस ने शातिर चोरों के गिरोह का पर्दाफाश कर 4 चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. चोरों के पास से चोरी की ई-रिक्शा और उसकी बैटरी बरामद की गई. इस गिरोह में 3 युवक और 1 बाल अपचारी शामिल था.
एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि एमजी रोड स्थित एसएन मेडिकल के आस-पास के इलाके में लगातार ई-रिक्शा और उनकी बैटरी चोरी होने के मामले सामने आ रहे थे. मुखबिर की सूचना पर एमएम गेट पुलिस ने आशज्योति केंद्र के पास से बीते 8 मार्च को चार चोरों को पकड़ा. गिरोह करन, नितिन और गौरव राजवंशी नाम के युवक शामिल है. इनके गिरोह में एक बाल अपचारी भी है.
पुलिस पूछताछ में चोरों ने बताया कि वो चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए गर्भवती महिलाओं का सहारा लेते थे. उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए ई-रिक्शा चालकों को भाड़े पर अस्पताल लेकर आते थे. गर्भवती महिला को अपना रिश्तेदार बताकर खुशी और बधाई के तौर पर ई-रिक्शा चालक को जूस या कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर पिला देते थे. इसके बाद वो ई-रिक्शा और उसकी बैटरी चोरी कर लेते थे. पुलिस ने चोरों के पास से चोरी किया गया एक ई-रिक्शा, 5 बैटरी, 9 हजार रुपये कैश और 5 नशीली दवा का पॉउडर मिला. पुलिस ने 3 चोरों को जेल भेज दिया और बाल अपचारी को बाल सुधर गृह भेजा है.
ई-रिक्शा चालक को बनाया था निशानाःपुलिस के अनुसार 7 मार्च को शातिर चोरों ने ई-रिक्शा चालक पप्पू निवासी बुन्दू कटरा, सदर को साथ लेकर गये थे. गर्भवती महिला को एसएन मेडिकल कॉलेज छोड़ना था. पप्पू महिला को सही-सलामत अस्पताल छोड़कर भाड़े के इंतज़ार में खड़ा था. तभी शातिर चोरों के गिरोह ने महिला के बच्चा होने की बात बतायी. बधाई और खुशी के तौर पर पप्पू को गन्ने के जूस में मिलाकर नशीली दवा पिला दी. पप्पू को तीन दिन बाद होश आया. पता चला कि पप्पू के ई-रिक्शा की बैटरी चोरी हो गयी है. होश में आने के बाद उसने थाना एमएम गेट में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने मुखबिरों की मदद से 8 मार्च को गिरोह के चारों सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ेंःGonda में किराना व्यापारी से लूट, बदमाश 4.50 लाख रुपये लेकर हुए फरार