उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा के होटल में सजी थी जुए की महफिल, डेढ़ लाख नकदी के साथ 15 गिरफ्तार - Hotel Moti mahal Deluxe

आगरा के होटल में सजी जुआरिओं की महफिल में पुलिस ने छापेमारी करते हुए होटल मालिक और मैनेजर समेत कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया है.

ETV BHARAT
15 जुआरी गिरफ्तार

By

Published : Jun 15, 2022, 10:32 AM IST

आगराःजनपद में जुआरिओं की धरपकड़ जारी है. हाईवे स्थित मोती महल होटल के एसी कमरे में मंगलवार को जुआरियों ने महफिल सजा रखी थी. सूचना पर थाना हरीपर्वत पुलिस ने छापा मारकर 13 जुआरिओं को गिरफ्तार कर लिया. इसे साथ ही पुलिस ने होटल के मालिक और मैनेजर को भी पकड़ लिया है. पकड़े गए कुल 15 लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

जिले में सट्टेबाजी और जुआ के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. इसी के तहत मंगलवार देर शाम स्वाट टीम, सर्विलांस और थाना हरीपर्वत पुलिस ने नेहरू नगर स्थित होटल मोती महल डीलक्स के कमरा नंबर 203 में छापा मारा. जहां जुए की महफिल सजी हुई थी. पुलिस की कार्रवाई से होटल में अफरातफरी मच गई. पुलिस ने 13 जुआरिओं को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से 1.49 लाख रूपये नकद, 16 मोबाइल और एक लैपटाॅप बरामद किया है.

एसपी सिटी विकास कुमार के अनुसार सूचना मिली थी कि होटल मोती महल डीलक्स में जुआ खेला जा रहा है. इस पर छापेमारी में होटल के अंदर चल रहे अवैध कारोबार का भंडाफोड़ हो गया. उन्होंने बताया कि जुआ खेलने के लिए कमरे को 2 घंटे के हिसाब से किराए पर दिया जाता था. इस छापेमारी में पुलिस ने होटल मालिक और मैनेजर को भी दबोच लिया. थाना हरीपर्वत में सभी 15 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें- चेन्नई में पुलिस कस्टडी में मौत, विपक्ष ने हाई कोर्ट से जांच की मांग की, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें


पुलिस ने इनको पकड़ा:राजू कश्यप, चिराग शर्मा, मिराज अंसारी, जीशान, अतीक, प्रदीप गुप्ता, वीर सिंह, रामबाबू, अमित शाक्य, साधु सिंह, तस्लीम, आशीष, गोपाल को गिरफ्तार किया. इसके अलावा होटल मालिक विष्णु पुत्र दुष्यंत सिसोदिया तथा होटल मैनेजर योगेंद्र को भी जुआ अधिनीयम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details