आगरा :आगरा पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए जहरीली शराब का कारोबार करने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शराब ठेका संचालक व इनामी हेमंत और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है. शराब ठेका संचालक हेमंत पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था, तभी से वह फरार चल रहा था.
आपको बता दें कि, देसी शराब के ठेकों से जिले के गांव व देहात में रक्षाबंधन पर जहरीली शराब को बेचा गया था. जहरीली शराब के सेवन अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस ने डौकी थाना, ताजगंज थाना, शमशाबाद थाना और अन्य थाना इलाकों में जहरीली शराब का कारोबार करने वाले लोगों को नामजद करके एफआईआर दर्ज की थी. जिसमें से एसएसपी आगरा मुनिराज जी ने देसी शराब ठेका संचालक हेमंत कुमार और दारा सिंह पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था.
एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि, गिरफ्तार हेमंत निवासी कुण्डोल (डौकी), भूरी सिंह निवासी चमरौली (निबोहरा) और हरेंद्र, बांसख्याली (शमशाबाद) का निवासी है. हेमंत पर ₹25000 का इनाम घोषित किया गया था, वह तभी से फरार चल रहा था. पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि, हमारा गिरोह मिलावटी शराब बनाने और बेचने का कारोबार करता है. गिरोह के अन्य साथी मनोज, विकास और गौतम हैं, ये तीनों जेल में बंद हैं.