उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उप्र स्थापना दिवस: आगरा में लोगों को मिला सरकारी योजनाओं का लाभ - government schemes

आगरा में जिला प्रशासन ने सूरसदन प्रेक्षागृह में उत्तर प्रदेश दिवस पर कार्यक्रम का आयोजित किया. कार्यक्रम में छात्राओं के साथ ग्रामीण और शहरी महिलाओं ने भी भाग लिया.

ETV Bharat
उत्तर प्रदेश दिवस पर लोगों को मिला सरकारी योजनाओं का लाभ.

By

Published : Jan 24, 2020, 9:39 PM IST

आगरा:जिले मेंउत्तर प्रदेश दिवस पर तमाम लोगों को सरकारी योजना का लाभ मिला है. जिले के दोनों सांसद और विधायकों के साथ अधिकारियों की मौजूदगी में सूरसदन प्रेक्षागृह से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया.

उत्तर प्रदेश दिवस पर लोगों को मिला सरकारी योजनाओं का लाभ.
उत्तर प्रदेशदिवस पर हुआ कार्यक्रम आयोजितशुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा सूरसदन प्रेक्षागृह में उत्तर प्रदेश दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान स्कूली छात्राओं के साथ भारी संख्या में ग्रामीण और शहरी महिलाओं ने भाग लिया.

सीडीओ जे रीभा के अनुसार 2 करोड़ 52 लाख का स्व-लोन और तमाम विभागों की योजनाओं का लाभ चयनित लाभार्थियों को दिया गया है. इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद एसपी सिंह बघेल ने लोगों को बेटियों की शिक्षा के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता आगरा फतेहपुरसीकरी लोकसभा सांसद राजकुमार चाहर ने की.

इसे भी पढ़ें-मुजफ्फरनगरः खुदाई के समय खेत में मिली तोप, जांच के लिए भेजी गई आगरा

इस दौरान विधायक राम प्रताप चौहान, महेश गोयल, जिलाधिकारी प्रभु नारायण आदि ने अपने वक्तव्यों से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया. सभी ने मिलकर लोगों को विवाह योजना, आवास योजना और दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details