आगरा:ताजनगरी आगरा की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत धनौली की जनता ने जलभराव की समस्या से परेशान होकर एक अलग तरह का प्रदर्शन किया. क्षेत्रीय लोगों के द्वारा अपने-अपने घरों के बाहर वोट बहिष्कार और गंदगी से पलायन के लिए पोस्टर चस्पा कर दिए हैं. पोस्टरों पर लिखा है कि अगर धनोली में विकास नहीं हुआ, तो यहां की जनता 2022 विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करेगी. इस इलाके के लोगों ने अपने-अपने घरों पर 'यह मकान बिकाऊ है' का पोस्टर भी चिपका रखा है.
दरअसल, धनौली में भीषण जलभराव के कारण क्षेत्रीय लोग खासा परेशान हैं. जलभराव को लेकर क्षेत्रीय लोग कई दिनों से प्रदर्शन भी कर रहे हैं. इसके बावजूद प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान जलभराव से मुक्ति की मांग पर नहीं है. आखिर में परेशान होकर धनोली क्षेत्र के लोगों ने 2022 के विधानसभा चुनाव में वोट न देने का ऐलान कर दिया है.
क्षेत्रीय लोग जिला प्रशासन पर वादाखिलाफी का भी आरोप लगा रहे हैं. यहां रहनेवाले चौधरी प्रेम सिंह ने बताया कि गंदे पानी की निकासी के लिए रोड के दोनों तरफ कोई नाला और नाली नहीं है. जिला मुख्यालय में जाकर आला अधिकारियों से नाला बनवाने की मांग कई बार की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. जिसके चलते हम अपना घर बेचने को मजबूर हैं. यहां पर जीवनयापन करना बहुत कठिन हो गया है. मामले की शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से की गई, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है. अगर हमारी मांगों को नहीं माना गया तो हम लोग चुनावों का भी बहिष्कार करेंगे.
वहीं, समाज सेविका सावित्री चाहर ने बताया है कि उन्होंने एवं उनके सहयोगी ने भूमि समाधि लेने का भी प्रयास किया था. हर बार प्रशासन ने वादाखिलाफी की है परंतु क्षेत्र में आज तक विकास कार्य नहीं किया गया है.
इसे भी पढे़ं-ग्रामीण महिलाएं बोलीं...'जब तक सड़क नहीं, तब तक वोट नहीं'