आगरा : थाना सैंया में शुक्रवार की रात अपाचे सवार 2 बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. बदमाशाें ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाशाें के पैर में गाेली लग गई. इसके बाद पुलिस से उन्हें दबाेच लिया. घायल बदमाशों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. बदमाशों के पास से पुलिस ने 2 तमंचा, 3 खाेखा, 3 कारतूस, अपाचे बाइक और 2 लाख रुपए की रकम बरामद की है. पकड़े गए बदमाशाें ने कुछ दिन पहले ही बर्तन व्यापारी से लूट की थी.
डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया कि थाना सैंया क्षेत्र के नगला केहरी इलाके में सोमवार की दोपहर करीब सवा दो बजे लूट हुई थी. इलाके में तेजनगर, कमला नगर निवासी श्याम लालवानी की दुकान है. वह राजस्थान के धौलपुर जिले के कस्बा सहपऊ से तगादा करके दुकानदारों से उधारी के करीब 4 लाख रुपए रकम वसूलकर आ रहे थे. इस दौरान बाइक सवार 2 बदमाशों ने व्यापारी को निशाना बनाते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया.
शुक्रवार की रात पुलिस की संयुक्त टीम अपराधियों की धर पकड़ के लिए चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सैंया में बीते 5 दिन पूर्व आगरा के बर्तन व्यापारी से लूट करने वाले बदमाश सैंया खेरागढ़ रोड़ से गुजर रहे हैं. इस पर पुलिस टीम अलर्ट हो गई. सैंया-खेरागढ़ मार्ग से 2 अपाचे सवार निकले तो पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन वह भागने लगे. पुलिस ने पीछा करते हुए उन्हें पकड़ने की काेशिश की ताे उन्हाेंने फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी चार राउंड की फायरिंग में बसई मोड़ के पास दाेनाें बदमाशाें के पैर में गाेली लग गई.
इसके बाद पुलिस ने उन्हें मौके से दबोच लिया. दाेनाें काे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया. वहां से उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा रेफर कर दिया गया. पकड़े गए बदमाश शिवम पंडित और आनंद पंडित मध्य प्रदेश के मुरैना के रहने वाले हैं. उनके पास से पुलिस ने 315 बोर के दो तमंचे, तीन खोखा, तीन कारतूस, 2 अपाचे बाइक और दो लाख रुपए की रकम बरामद की गई है.
यह भी पढ़ें :Agra में फर्जी लेफ्टिनेंट कमांडर गिरफ्तार, पांच राज्यों के 35 लोगों को लगाया चूना