आगरा :दिल्ली के रामलीला मैदान में बीते दिनों जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के अधिवेशन में मौलाना अरशद मदनी ने ओम और अल्लाह काे एक बताया था. इसके विराेध में मंगलवार काे शहर में हिंदूवादी संगठनाें ने प्रदर्शन किया. मुस्लिम नेता का पुतला भी फूंका. पदाधिकारियाें और कार्यकर्ताओं ने सनातनी विरोधियों के खिलाफ लट्ठ पूजन भी किया. वहीं दूसरी ओर बजरंग दल ने वैंलेटाइन डे के विराेध में आवाज बुलंद की.
अधिवेशन में बीते रविवार को मौलाना अरशद मदनी के विवादित बयान के बाद देश में हिंदूवादी संगठन लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार काे भगवान टॉकीज चौराहे पर हिन्दू कल्याण महासभा के कार्यकर्ताओं ने मौलाना अरशद मदनी का पुतला फूंक कर जोरदार नारेबाजी की. इस दौरान हिन्दू कल्याण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना अरशद मदनी ने सनातन धर्म को लेकर जो आपत्तिजनक बयान दिया है, हिन्दू कल्याण महासभा उसकी आलाेचना करती है. कहा कि मदनी हिंदुस्तान में रहकर इस्लाम की बात कर रहे हैं. हमारे जैन धर्म को लेकर भी मौलाना अरशद मदनी ने गलत टिप्पणी की है, इसका हिन्दू कल्याण महासभा पुरजोर विरोध करती है.