उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगराः हाथरस गैंगरेप को लेकर हड़ताल पर नगर निगम के सफाई कर्मचारी

हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर आगरा नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने गुरुवार को एक दिन की हड़ताल रखी. इस दौरान शहर में कहीं भी साफ-सफाई नहीं हुई और ना ही कूड़े का उठान हुआ.

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारी.
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारी.

By

Published : Oct 2, 2020, 9:10 AM IST

आगरा:हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर ताजनगरी में सफाई कर्मचारियों में भारी आक्रोश है. नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने गुरुवार को एक दिन की हड़ताल रहे. इस दौरान शहर में कहीं भी साफ-सफाई नहीं हुई और ना ही कूड़े का उठान हुआ. गुरुवार देर शाम वाल्मीकि महापंचायत की आपातकालीन बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सफाई कर्मचारियों की हड़ताल आगे जारी रहेगी. 8 अक्टूबर तक प्रदेश के सफाई कर्मचारी काम नहीं करेंगे. इससे महात्मा गांधी की जयंती पर नगर निगम का शुरू होने वाला विशेष स्वच्छता अभियान भी खटाई में पड़ गया है.

आगरा में गुरुवार सुबह नगर निगम के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए. शहर में गुरुवार को न कहीं झाड़ू लगा और ना ही कूड़ा उठाया गया. स्मारकों पर भी यही हालात रहे. सफाई कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया और घटना के खिलाफ नारेबाजी की. यह सिलसिला देर शाम तक यूं ही चलता रहा. नगर निगम अधिकारियों के साथ ही पुलिस ने भी सफाई कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उनका आक्रोश कम नहीं हुआ. इसके बाद देर शाम से वाल्मीकि महापंचायत की आपातकालीन बैठक हुई. जिसमें यह निर्णय लिया गया कि प्रदेश संगठन की ओर से 8 अक्टूबर तक सफाई कर्मचारी की हड़ताल यूं ही चलेगी.

स्वच्छता अभियान बेहद जरूरी

आगरा नगर निगम महापौर नवीन जैन का कहना है कि नगर निगम के सफाई कर्मचारियों में हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर आक्रोश है. गुरुवार को सफाईकर्मी एक दिन स्ट्राइक रहे. अभी जानकारी मिली है कि सफाईकर्मी आगे भी स्ट्राइक रखेंगे. इससे दो अक्टूबर से नगर निगम का विशेष स्वच्छता अभियान स्थगित किया जा रहा है. जब सफाई कर्मचारियों की स्ट्राइक खत्म होगी, तब फिर से इस अभियान को शुरू किया जाएगा. क्योंकि स्वच्छता अभियान बेहद जरूरी है. आगरा को अब विशेष स्वच्छता अभियान के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन में टॉप टेन शहर में लाना है.

आगरा में हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर सफाई व्यवस्था चौपट हो गई है. नगर निगम के नियमित सफाई कर्मचारी के साथ ही कांटेक्ट कर्मचारी भी हड़ताल पर हैं. इसका असर अब नगर निगम के महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर शुरू होने वाले विशेष स्वच्छता अभियान पर भी पड़ेगा. भले ही नगर निगम की ओर से शुक्रवार को होने वाले स्वच्छता अभियान को लेकर कार्यक्रम जारी किया गया है. लेकिन हकीकत सुबह सफाई कर्मचारियों के रूख से साफ होगी.

-नवीन जैन, मेयर आगरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details