आगरा:हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर ताजनगरी में सफाई कर्मचारियों में भारी आक्रोश है. नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने गुरुवार को एक दिन की हड़ताल रहे. इस दौरान शहर में कहीं भी साफ-सफाई नहीं हुई और ना ही कूड़े का उठान हुआ. गुरुवार देर शाम वाल्मीकि महापंचायत की आपातकालीन बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सफाई कर्मचारियों की हड़ताल आगे जारी रहेगी. 8 अक्टूबर तक प्रदेश के सफाई कर्मचारी काम नहीं करेंगे. इससे महात्मा गांधी की जयंती पर नगर निगम का शुरू होने वाला विशेष स्वच्छता अभियान भी खटाई में पड़ गया है.
आगरा में गुरुवार सुबह नगर निगम के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए. शहर में गुरुवार को न कहीं झाड़ू लगा और ना ही कूड़ा उठाया गया. स्मारकों पर भी यही हालात रहे. सफाई कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया और घटना के खिलाफ नारेबाजी की. यह सिलसिला देर शाम तक यूं ही चलता रहा. नगर निगम अधिकारियों के साथ ही पुलिस ने भी सफाई कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उनका आक्रोश कम नहीं हुआ. इसके बाद देर शाम से वाल्मीकि महापंचायत की आपातकालीन बैठक हुई. जिसमें यह निर्णय लिया गया कि प्रदेश संगठन की ओर से 8 अक्टूबर तक सफाई कर्मचारी की हड़ताल यूं ही चलेगी.
स्वच्छता अभियान बेहद जरूरी