आगरा: नगर निगम की टीम के द्वारा संजय प्लेस में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान सोमवार से चलाया जा रहा है, जहां बड़ी संख्या में अतिक्रमण ध्वस्त किए गए. इसको लेकर कुछ व्यापारियों ने विरोध भी किया और कहा कि नगर निगम की टीम पक्षपात करके अतिक्रमण अभियान चला रही है.
नगर निगम ने चलाया अभियान, हटाए अवैध अतिक्रमण - agra nagar nigam action on encroachment at sanjay place
आगरा नगर निगम की टीम के द्वारा संजय प्लेस में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान सोमवार से चलाया जा रहा है, जहां बड़ी संख्या में अतिक्रमण ध्वस्त किए गए. इसको लेकर कुछ व्यापारियों ने विरोध भी किया और कहा कि नगर निगम की टीम पक्षपात करके अतिक्रमण अभियान चला रही है.
दरअसल, आगरा में संजय प्लेस को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत संजय प्लेस में अतिक्रमण को सोमवार से हटाना शुरू किया गया. नगर निगम के बुलडोजर को देखते ही संजय प्लेस में हड़कंप मच गया.
व्यापारी हीरेन अग्रवाल ने बताया कि नगर निगम पूरी तरह से पक्षपात तरीके से अतिक्रमण को हटाने में लगा है. बड़े-बड़े मॉल, कॉपलेक्स, होटल और सरकारी ऑफिस वाले हैं, उनके द्वारा अतिक्रमण किया गया है. उनका अतिक्रमण नगर निगम की टीम ने नहीं हटाया, जबकि छोटे-छोटे जो व्यापारी हैं उनके ठेलों, दुकानों और जनरेटरों को हटा दिया गया.