आगरा : आगरा जिले में दो दिन पूर्व जमीन विवाद में छोटे भाई ने अपने पुत्रों व परिवार की महिलाओं के साथ मिलकर अपने ही बड़े भाई की हत्या कर दी थी. मामले में पुलिस ने बुधवार को हत्यारोपी भाई-भतीजे समेत चार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. एक आरोपी भतीजा अभी भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
दरअसल, बीते दो दिन पूर्व थाना जगनेर क्षेत्र के गांव भवनपुरा में जमीन के विवाद में दो सगे भाइयों में विवाद हो गया था. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले. जानकारी के मुताबिक, छोटे भाई उत्तम ने अपने दोनों बेटे पवन, वीरेंद्र और पुत्रवधु राजवती, कृष्णा के साथ मिलकर बढ़े भाई ओमप्रकाश, पुत्र नीरज और पुत्रवधु राजकुमारी को गंभीर रूप से घायल कर दिया था.
सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जा रही थी, लेकिन ओमप्रकाश ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था. मृतक ओमप्रकाश के दूसरे बेटे कश्मीर सिंह की तहरीर पर पुलिस ने भाई-भतीजे समेत पांच को नामजद किया और उनकी गिरफ्तारी में जुट गई थी. पुलिस को पांच हत्यारोपियों में से चार को पकड़ने में सफलता मिल गई है, लेकिन एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है.