उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हत्यारोपी भाई-भतीजे समेत चार को भेजा जेल, एक फरार - आगरा में जमीन विवाद हत्या मामलाॉ

आगरा जिले में दो दिन पूर्व छोटे भाई ने जमीन विवाद को लेकर अपने ही बड़े भाई की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी थी. मामले में आरोपी पांच लोगों में से पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. फरार एक आरोपी की तलाश में लगी हुई है.

जानकारी देते एसपी आगरा
जानकारी देते एसपी आगरा

By

Published : Nov 3, 2021, 10:47 PM IST

आगरा : आगरा जिले में दो दिन पूर्व जमीन विवाद में छोटे भाई ने अपने पुत्रों व परिवार की महिलाओं के साथ मिलकर अपने ही बड़े भाई की हत्या कर दी थी. मामले में पुलिस ने बुधवार को हत्यारोपी भाई-भतीजे समेत चार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. एक आरोपी भतीजा अभी भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

दरअसल, बीते दो दिन पूर्व थाना जगनेर क्षेत्र के गांव भवनपुरा में जमीन के विवाद में दो सगे भाइयों में विवाद हो गया था. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले. जानकारी के मुताबिक, छोटे भाई उत्तम ने अपने दोनों बेटे पवन, वीरेंद्र और पुत्रवधु राजवती, कृष्णा के साथ मिलकर बढ़े भाई ओमप्रकाश, पुत्र नीरज और पुत्रवधु राजकुमारी को गंभीर रूप से घायल कर दिया था.

सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जा रही थी, लेकिन ओमप्रकाश ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था. मृतक ओमप्रकाश के दूसरे बेटे कश्मीर सिंह की तहरीर पर पुलिस ने भाई-भतीजे समेत पांच को नामजद किया और उनकी गिरफ्तारी में जुट गई थी. पुलिस को पांच हत्यारोपियों में से चार को पकड़ने में सफलता मिल गई है, लेकिन एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है.

जानकारी देते एसपी आगरा

चार बिस्वा जमीन का विवाद बना मौत का कारण


मामले में पुलिस ने चार आरोपियों- उत्तम पुत्र सोपतिया, पवन पुत्र उत्तम, राजवती पत्नी पवन और कृष्णा पत्नी वीरेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. वहीं, वीरेंद्र फरार बताया जा रहा है. पुलिस की जांच पड़ताल में चार बिस्वा जमीन का विवाद सामने आया है. इसमें छोटे भाई ने अपने पुत्रों और पुत्रवधुओं के साथ मिलकर बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया.

इसे भी पढे़ं-लखीमपुर हिंसा मामला: एसआईटी की टीम को बड़ी सफलता, दो और आरोपी गिरफ्तार

मृतक ओमप्रकाश ने चार बिस्वा जमीन एक लाख रुपये में खरीदा था

मिली जानकारी के मुताबिक, ओमप्रकाश ने गांव के ही धर्मेंद्र से चार बिस्वा जमीन को एक लाख रुपये में खरीदा था, जिस पर छोटे भाई ने जबरन कब्जा कर रखा था. वहीं, बड़े भाई ओमप्रकाश ने तहसील प्रशासन की मदद से उसकी पैमाइश करा ली, लेकिन इसके बावजूद उस पर छोटा भाई जमीन पर कब्जा जमाए हुए था. जिसके चलते आए दिन विवाद होता रहता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details