उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में पांच निर्विरोध पार्षद सभासद चुनना तय, जानें कहां हुआ एकल नामांकन - आगरा नगर निकाय चुनाव

आगरा के पांच वार्डों में नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की आज जांच होगी. इन पांच वार्ड के प्रत्याशियों का नामांकन पत्र सही पाया गया तो इनका निर्विरोध चुना जाना तय है.

आगरा
आगरा

By

Published : Apr 18, 2023, 11:07 AM IST

आगरा:आगरा नगर निगम, एत्मादपुर नगर पालिका और बाह नगर परिषद के पांच वार्ड में उम्मीदवारों ने एकल नामांकन किया. अब मंगलवार को इनके नामांकन पत्र की जांच होगी. नामांकन पत्र सही भरा गया होगा तो इन पांच वार्ड से उम्मीदवारों का निर्विरोध पार्षद सभासद चुनना तय है. एकल नामांकन करने वाले पांचों पार्षद सभासद प्रत्याशियों को बधाई और शुभकामना देने वालों का तांता लगा हुआ है.

बता दें कि नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन था. सोमवार देर शाम तक भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस और आप के घोषित प्रत्याशियों के साथ निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन किया. आगरा जिले में नगर निगम, बाह और एत्मादपुर नगर पालिका में पांच वार्ड में एकल नामांकन हुआ, जिससे पांच पार्षद सभासद निर्विरोध चुनना तय माना जा रहा है.

तीन बार जीते, अब निर्विरोध पार्षद बनना तय

आगरा में नगर निगम में वार्ड 94 के लिए भाजपा के प्रत्याशी प्रदीप अग्रवाल ने पर्चा भरा है. उनके सामने किसी भी दल और निर्दलीय प्रत्याशी ने पर्चा नहीं भरा है. इससे अब प्रदीप अग्रवाल का निर्विरोध पार्षद चुना जाना तय है. प्रदीप अग्रवाल का कहना है कि वे पहली बार भाजपा से सन 2006 में पार्षद बने. इसके बाद सन 2012 में चुनाव जीतकर उसी वार्ड से पार्षद बने. फिर, सन 2017 में भाजपा की टिकट पर वार्ड 94 से ही पार्षद बने. इस बार किसी ने उनके सामने वार्ड में नामांकन नहीं किया है. जनता की सेवा से राजनीति में आया था. पहले तीन बार जनता ने चुनाव जिताया. उनकी आशा पर खरा उतरा. खूब वार्ड में विकास कार्य कराए. अब निर्विरोध चुने जाने से उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है.

एत्मादपुर नगर पालिका में दो सभासद होंगे निर्विरोध

बता दें कि एत्मादपुर नगर पालिका में सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन वार्ड 13 और 14 से एकल नामांकन हुआ. नगर पालिका के वार्ड 13 से नीतू और वार्ड 14 से रेशमा का एकल नामांकन हुआ. नामांकन पत्रों की जांच के बाद दोनों वार्ड में नीतू और रेशमा का निर्विरोध सभासद चुना जाना तय माना जा रहा है.

बाह में मधुर शर्मा और तबस्सुम का सभासद बनना तय

नगर पालिका परिषद बाह के वार्ड 15 व 16 में एकल नामांकन पत्र दाखिल किया गया है. वार्ड 15 से मधुर शर्मा ने भाजपा से नामांकन किया. इसके साथ ही वार्ड 16 से तबस्सुम ने नामांकन पत्र भरा. दोनों का निर्विरोध सभासद चुना जाना तय है.

यह भी पढ़ें:यूपी निकाय चुनाव: लखनऊ में मेयर पद के लिए 13 प्रत्याशियों ने किया नामांंकन

ABOUT THE AUTHOR

...view details