आगरा:जिला नगर निगम ने 'स्वच्छ भारत मिशन' और स्मार्ट सिटी को लेकर एक नई पहल शुरू की है, जिसके अंतर्गत नगर निगम अब हाउस टैक्स की रसीद दिखाने पर तीन डस्टबिन मुफ्त में देगा. इस पहल की शुरुआत से घरों से निकलने वाले कूड़े को तीन श्रेणी में विभाजित किया जाएगा.
आगरा नगर निगम की पहल: हाउस टैक्स की रसीद दिखाइए, 3 डस्टबिन मुफ्त में पाइए - agra news in hindi
यूपी के आगरा जिले में नगर निगम ने स्वच्छता को लेकर एक नई पहल शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत नगर निगम की ओर से लोगों को अब हाउस टैक्स की रसीद दिखाने पर तीन डस्टबिन मुफ्त में दिए जाएंगे.
![आगरा नगर निगम की पहल: हाउस टैक्स की रसीद दिखाइए, 3 डस्टबिन मुफ्त में पाइए agra municipal corporation](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6434333-thumbnail-3x2-im---copy.jpg)
हाउस टैक्स की रसीद दिखाने पर मिलेंगे डस्टबिन.
हाउस टैक्स की रसीद दिखाने पर मिलेंगे डस्टबिन.
यह भी पढ़ें:कोरोना : देश में 117 मरीज, सिद्धिविनायक से लेकर महाकाल की भस्म आरती तक रोक
बता दें कि आगरा नगर निगम की ओर से 14 करोड़ रुपये के बजट में ढाई लाख डस्टबिन मंगाए गए हैं, जिनमें से एक लाख 42 हजार डस्टबिन आ गए हैं. इनमें से 38 हजार डस्टबिन का वितरण भी किया जा चुका है. लगभग एक लाख चार हजार डस्टबिन अभी आना बाकी हैं. 3.20 लाख मकान आगरा नगर निगम क्षेत्र में आते हैं.