उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा नगर निगम की पहल: हाउस टैक्स की रसीद दिखाइए, 3 डस्टबिन मुफ्त में पाइए - agra news in hindi

यूपी के आगरा जिले में नगर निगम ने स्वच्छता को लेकर एक नई पहल शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत नगर निगम की ओर से लोगों को अब हाउस टैक्स की रसीद दिखाने पर तीन डस्टबिन मुफ्त में दिए जाएंगे.

agra municipal corporation
हाउस टैक्स की रसीद दिखाने पर मिलेंगे डस्टबिन.

By

Published : Mar 17, 2020, 2:35 PM IST

आगरा:जिला नगर निगम ने 'स्वच्छ भारत मिशन' और स्मार्ट सिटी को लेकर एक नई पहल शुरू की है, जिसके अंतर्गत नगर निगम अब हाउस टैक्स की रसीद दिखाने पर तीन डस्टबिन मुफ्त में देगा. इस पहल की शुरुआत से घरों से निकलने वाले कूड़े को तीन श्रेणी में विभाजित किया जाएगा.

हाउस टैक्स की रसीद दिखाने पर मिलेंगे डस्टबिन.
महापौर नवीन जैन ने बताया कि पहले नगर निगम ने हर मकान मालिक को डस्टबिन देने की योजना बनाई, जिसमें 480 रुपये में तीन डस्टबिन देने थे, जिसकी रकम हाउस टैक्स में आनी थी. इसका जनता ने विरोध किया, जिसके बाद अब नगर निगम की ओर से लाल, हरे और नीले रंग के डस्टबिन जनता को मुफ्त में वितरित किए जाएंगे. इसके एवज में सिर्फ लोगों को अपने हाउस टैक्स की रसीद दिखानी पड़ेगी. नगर निगम की टीमें इस काम को जल्द ही शुरू कर देंगी.

यह भी पढ़ें:कोरोना : देश में 117 मरीज, सिद्धिविनायक से लेकर महाकाल की भस्म आरती तक रोक

बता दें कि आगरा नगर निगम की ओर से 14 करोड़ रुपये के बजट में ढाई लाख डस्टबिन मंगाए गए हैं, जिनमें से एक लाख 42 हजार डस्टबिन आ गए हैं. इनमें से 38 हजार डस्टबिन का वितरण भी किया जा चुका है. लगभग एक लाख चार हजार डस्टबिन अभी आना बाकी हैं. 3.20 लाख मकान आगरा नगर निगम क्षेत्र में आते हैं.




ABOUT THE AUTHOR

...view details