आगरा: हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर वाल्मीकि महापंचायत के हड़ताल स्थगित करने के बाद भी नगर निगम के सफाई कर्मचारियों का हड़ताल जारी रहा. शनिवार को तीसरे दिन भी सफाईकर्मियों ने साफ-सफाई नहीं की और ना ही कूड़े का उठान किया. जिसके बाद शनिवार देर शाम नगर आयुक्त निखिल टी फुंडे ने आउटसोर्सिंग के 6 सफाई कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी. जबकि कर्मचारी नेता के खिलाफ जलकल महाप्रबंधक को सेवा समाप्त करने के लिए पत्र लिखा.
एक्शन में आगरा नगर निगम, 6 सफाई कर्मचारी की सेवा समाप्त - आगरा नगर निगम
आगरा में हाथरस कांड के विरोध में शनिवार को तीसरे दिन भी सफाईकर्मियों ने कूड़े का उठान नहीं किया. जिसके बाद शनिवार देर शाम नगर आयुक्त निखिल टी फुंडे ने आउटसोर्सिंग के 6 सफाई कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी.
हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर आगरा नगर निगम के सफाई कर्मचारियों में भी रोष है. हादसे के बाद से ही सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं. शनिवार को हड़ताल का तीसरा दिन था. हड़ताल के चलते ताज नगरी में तीसरे दिन भी कूड़ा नहीं उठने से गली-गली में कूड़े के ढेर लग गए. इतना ही नहीं डिपो से नगर निगम की गाड़ियां निकालने पर सफाई कर्मचारियों ने पुलिस पर पथराव भी किया. जिसके बाद नगर निगम प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई. शनिवार देर शाम सफाई कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले आउटसोर्सिंग एजेंसी से निगम के सफाई कर्मचारी एवं ड्राइवर की सेवाओं को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया.
कार्य समाप्त किए गए कर्मचारियों के नाम आजाद वाल्मीकि, रजत, राहुल, रोहित, कन्हैया हैं. इसके साथ ही जलकल विभाग में कार्यरत कर्मचारी सिकंदर चौहान को निलम्बित करने के लिए महाप्रबंधक जलकल को निर्देशित किया गया है. नगर आयुक्त निखिल टी फुंडे ने बताया कि रविवार को नगर निगम का सफाई कार्य नियमित रूप से किया जाएगा.