आगरा: नगर निगम की ओर से 65000 भवन स्वामियों को हाउस टैक्स जमा कराने का नोटिस भेजा गया है. नगर निगम ने भवन स्वामियों से कहा है कि 30 जुलाई 2022 तक हाउस टैक्स जमा कराकर 10 प्रतिशत छूट का लाभ उठाएं. भवन स्वामी घर बैठे ही ऑनलाइन या फिर मैनुअल तरीके से अपना हाउस टैक्स जमा करा सकते हैं. इसके साथ ही नगर निगम की ओर से शत प्रतिशत हाउस टैक्स की वसूली के लिए शहर के सभी 90 वार्ड में बकाया हाउस टैक्स वसूली के लिए शिविर लगाएगा.
आगरा नगर निगम के सभी 100 वार्ड में 3.15 आवासीय और 35000 व्यवसायिक भवन हैं. लेकिन, अभी हाल में कराए गए सर्वे की रिपोर्ट में 4.5 लाख आवासीय भवन हो गए हैं. इसमें सबसे ज्यादा ताजगंज जोन में 20000 से ज्यादा आवासीय भवन बढ़ें हैं. इनका नगर निगम अब सत्यापन करा रहा है. नगर आयुक्त निखिल टी फुंडे ने बताया कि हाउस टैक्स के जिन बिल में त्रुटियां मिली हैं. जल्द ही इसका निस्तारण किया जाएगा. इसे लेकर सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. साथ ही जनता से भी अपील की है कि जल्द से जल्द अपने बकाया हाउस टैक्स को जमा कराएं.
दरअसल, नगर निगम की ओर से वर्ष 2021-22 मई 100 करोड़ रुपये का हाउस टैक्स वसूलने का लक्ष्य तय किया था. लेकिन, निगम केवल 70 करोड़ रुपये का ही हाउस टैक्स वसूल पाया. जो 90000 आवासीय भवन स्वामी और 15000 व्यवसायिक भवन स्वामियों से मिला हाउस टैक्स है. नगर निगम ने शत-प्रतिशत हाउस टैक्स वसूली के लिए 4 माह तक हाउस टैक्स जमा कराने फर 10 प्रतिशत की छूट दी थी. इसमें नगर निगम ने 24 से ज्यादा राजस्व निरीक्षकों समेत 80 कर्मचारियों का स्टॉफ लगाया था. इस वित्तीय वर्ष में नगर निगम ने फिर 100 करोड़ रुपये हाउस टैक्स की वसूली का लक्ष्य रखा है. लेकिन, अभी तक सिर्फ करीब 9 करोड़ रुपये की ही वसूली हुई है.
महापौर नवीन जैन ने बताया कि नगर निगम की ओर से शहर के हर वार्ड में हाउस टैक्स की वसूली के लिए शिविर लगाए जाएंगे. यहां भवन स्वामी हाउस टैक्स जमाकर सकेंगे. नगर निगम की ओर से ऑनलाइन हाउस टैक्स जमा करने की व्यवस्था की है. लेकिन, फिर बकाया हाउस टैक्स के लिए नगर निगम अब शिविर लगाएगा. इसे कराने की पूरी तैयारी कर ली गई है.
एक नजर निगम के हाउस टैक्स पर
वर्ष हाउस टैक्स का लक्ष्य (रुपये) हाउस टैक्स वसूली (रुपये)
2018-19 28 करोड़ 32 करोड़