उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Agra Municipal Corporation ने भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड पर लगाया तीन करोड़ रुपये का जुर्माना, जानिए वजह - आगरा में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट

आगरा में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर को स्मार्ट बनाने की योजना बनाई गई थी. नगर निगम परिसर में करीब 282 करोड़ से इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम स्थापित किया था. कपंनी की ओर से शहर में अब तक करीब 1176 कैमरे लगाए गए. जिसमें 35 फीसदी कैमरे बंद पड़े हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 24, 2023, 8:05 AM IST

आगरा :आगरा नगर निगम ने भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड (बीईएल) पर तीन करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. नगर निगम के नगर आयुक्त ने आगरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनाए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम की बिगड़ी व्यवस्थाओं पर पहले बीईएल कंपनी को नोटिस दिया था. अब जुर्माने की कार्रवाई की गई है.


नगर आयुक्त व स्मार्ट सिटी के सीईओ अंकित खंडेलवाल ने बताया कि 'आगरा स्मार्ट सिटी योजना के तहत नगर निगम परिसर में करीब 282 करोड़ से इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम स्थापित किया था. जिससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर नजर रखने के साथ ही अपराध नियंत्रण करना था. इसके तहत ही शहर में सभी चौराहे, तिराहे, कट और अन्य जगह ट्रैफिक सिग्नल के साथ 1226 सीसीटीवी कैमरे लगाने थे. कपंनी की ओर से शहर में अब तक करीब 1176 कैमरे लगाए गए. जिसमें से 35 फीसदी कैमरे बंद पड़े हैं. तमाम कैमरे खराब हैं. कंपनी की ओर से स्मार्ट सिटी सेंटर की व्यवस्थाएं अपेक्षा के अनुरूप नहीं की हैं. शहर में लगाए गए पैनिक बटन भी काम नहीं कर रहे हैं. शहर में लगाए गए एयर क्वालिटी सेंसर भी खराब पड़े हैं. ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम भी पटरी से उतरा हुआ है.'

स्मार्ट सिटी के सीईओ व नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि 'बीते दिनों नगर निगम स्थिति कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की विजिट में तमाम खामियां मिलीं. इस पर भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड (बीईएल) को नोटिस जारी किया था. लेकिन, कंपनी की ओर से कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला. इसके बाद अलग-अलग अव्यवस्थाओं पर गणना करके करीब तीन करोड़ रुपये जुर्माने की कार्रवाई की गई है.'

पहले भी हुई थी कार्रवाई :बता दें कि आगरा स्मार्ट सिटी के कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम की गड़बड़ियों को लेकर भी पहले भी जुर्माने की कार्रवाई हो चुकी है. नगर निगम के पूर्व नगर आयुक्त निखिल टीकाराम ने अपने कार्यकाल में एक बार करीब दो करोड़ रुपये और फिर दूसरी बार करीब पांच करोड़ रुपये के जुर्माने की कार्रवाई की थी. इस तरह कंपनी पर 7 करोड़ रुपये का जुर्माना हो चुका है.

एक नजर स्मार्ट सिटी पर :282 करोड़ रुपये का कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम, 142.53 करोड़ रुपये की पेयजल आपूर्ति योजना, 135 करोड़ रुपये की सीवरेज नेटवर्क योजना, 29.09 करोड़ रुपये की पूर्वी गेट नाले की योजना, 105 करोड़ रुपये की फतेहाबाद रोड सुधार योजना, 162 करोड़ रुपये की माइनर रोड इंप्रूमेंट प्रोजेक्ट.

यह भी पढ़ें : Lucknow News : झगड़े के दौरान पत्नी पर बेलन से हमलाकर मौत के घाट उतारा, खुदकुशी साबित करने के लिए रची थी साजिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details