देश का सबसे प्रदूषित शहर आगरा, 458 पर पहुंचा एक्यूआई - आगरा सबसे प्रदूषित शहर
ताजनगरी की हवा में लगातार जहर घुल रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने रविवार को देशभर के 111 शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स जारी किया. जिसमें आगरा सबसे प्रदूषित शहर और गाजियाबाद दूसरे नंबर पर प्रदूषित शहर रहा.
आगरा की हवा हुई खराब.
By
Published : Nov 9, 2020, 10:09 AM IST
|
Updated : Nov 9, 2020, 11:11 AM IST
आगरा :रविवार को जारी एयर क्वालिटी इंडेक्स में ताजनगरी सबसे प्रदूषित रही, तो गाजियाबाद का नंबर दूसरे पर रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की ओर से 111 शहरों की एयर क्वालिटी इंडेक्स जारी की गई थी. जिसमें आगरा की एक्यूआई 458, गाजियाबाद की एक्यूआई 456 रही. आगरा में रविवार की शाम स्मॉग की चादर छाई रही. इस दौरान लोगों की आंखों में जलन, गले में खरास के साथ नाक में धूल के कणों के पहुंचने से सर्दी की शिकायतें ज्यादा रहीं.
देश का सबसे प्रदूषित शहर आगरा
एक्यूआई का मानक
- 0 से 50 एक्यूआई होने पर अच्छी हवा. - 51 से 100 एक्यूआई होने पर संतोषजनक हवा. - 101 से 200 एक्यूआई होने पर मध्यम हवा. - 201 से 300 एक्यूआई होने पर खराब हवा. - 301 से 400 एक्यूआई होने पर बेहद खराब हवा. - 401 से 500 एक्यूआई होने पर खतरनाक हवा.
देश का सबसे प्रदूषित शहर आगरा.
देश के सबसे प्रदूषित शहर
शहर
एक्यूआई
आगरा
458
गाजियाबाद
456
भिवाडी
445
जिंद
441
ग्रेटर नोएडा
440
कानपुर
436
बुलंदशहर
435
गुरुग्राम
434
खैरथल
435
फतेहाबाद
433
धारूहेरा
432
नोएडा
428
फरीदाबाद
426
बागपत
421
दिल्ली
405
एक्यूआई के आंकड़े केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट के हैं. इससे पता चलता है कि ताजनगरी की आबोहवा कितनी खतरनाक स्तर पर जा रही है. यहां की हवा में सबसे ज्यादा बेहद खतरनाक सूक्ष्म कण पार्टिकुलेट मैटर की मात्रा सबसे उच्चतम स्तर 500 से ज्यादा रहा. ये सामान्य से 9 गुना ज्यादा है, साथ ही हवा में कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा सामान्य से 47 गुना ज्यादा पहुंच गई है.