उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए राज्यमंत्री और विधायक - राज्यमंत्री-विधायिका ने यूपी कोविड केयर फंड में दिए 1-1 करोड़ रुपए

यूपी के आगरा में फतेहपुर सीकरी विधानसभा विधायक राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह और बाह विधायक पक्षालिका सिंह ने 1-1 करोड़ सीएम कोविद राहत कोष में देने की घोषणा की है. बता दें कि लॉकडाउन में गरीब और जरूरतमंद की मदद को सभी आगे आ रहे हैं.

minister
राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह

By

Published : Apr 7, 2020, 6:08 AM IST

आगरा: फतेहपुर सीकरी विधानसभा के विधायक राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह और बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने सोमवार को कॉविड केयर फंड में एक-एक करोड़ रुपए दिए हैं. दोनों जन प्रतिनिधियों ने इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी को पत्र सौंपा है.

देश में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन है. इस दौरान गरीब और जरूरतमंद की मदद को सभी आगे आ रहे हैं. सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड की स्थापना की.

जिले की फतेहपुर सीकरी विधानसभा के विधायक और राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड में एक करोड़ रुपए की धनराशि विधायक निधि से देने के लिए जिला अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखा है. वहीं, बाह विधायिक रानी पक्षालिका सिंह ने उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड में अपनी विधायक निधि से एक करोड़ रुपए दिए है. इस रकम से चिकित्सकीय उपकरण और अन्य जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी.

आगरा में पहले ही अन्य जनप्रतिनिधि लाखों रुपए की धनराशि कोरोना महामारी से बचाव के लिए दे चुके हैं. जिससे जनसेवा के साथ ही चिकित्सकीय उपकरण खरीदे जा सकें.


ABOUT THE AUTHOR

...view details