उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आधुनिक तकनीक से भरपूर होगी आगरा मेट्रो, जानें खूबियां - features of agra metro

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी कुमार केशव ने आगरा मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट की पूरी जानकारी मीडिया से सांझा की. उन्होंने कहा कि दिल्ली व नोएडा मेट्रो की अपेक्षा आगरा की मेट्रो ज्यादा आधुनिक व तेज होगी. इसमें एलईडी डिस्प्ले, एडवांस सिग्नलिंग सिस्टम, कोच की डिजायन नए होंगे.

आगरा मेट्रो की शुरुआत
आगरा मेट्रो

By

Published : Dec 7, 2020, 7:12 AM IST

आगरा: ताजनगरी आगरा में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगरा मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे. वहीं सूबे के मुख्यमंत्री इस दौरान आगरा में मौजूद रहेंगे. आगरा के पीएसी ग्राउंड में शिलान्यास के कार्यक्रम के तैयारियां आखिरी दौर में है.

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी कुमार केशव ने आगरा मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट की पूरी जानकारी मीडिया से सांझा की. उन्होंने कहा कि दिल्ली व नोएडा मेट्रो की अपेक्षा आगरा की मेट्रो ज्यादा आधुनिक व तेज होगी. इसमें एलईडी डिस्प्ले, एडवांस सिग्नलिंग सिस्टम, कोच की डिजायन नए होंगे. उन्होंने कहा कि लखनऊ की तर्ज पर आगरा मेट्रो के सभी स्टेशन ग्रीन बिल्डिंग कंसेप्ट पर बनेंगे. सभी मानक व सुविधाए होंगी.

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी कुमार केशव
उन्होंने कहा कि आगरा के लोगों के सहयोग से हम पांच साल में 30 किमी मेट्रो के दोनों कॉरिडोर का प्रोजेक्ट पूरा कर लेंगे. पहले दो साल में जामा मस्जिद से ताजमहल पूर्वी गेट तक छह किमी में छह स्टेशन के सेक्शन में ट्रेन ट्रायल शुरू हो जाएगा. वहीं उन्होंने शिलान्यास की तैयारियों का जायजा भी लिया. मेट्रो के आने से आगरा में रोजगार की सभावनाएं भी बढ़ेंगी. तीन से पांच साल तक प्रोजेक्ट में आठ से 10 हजार लोग काम करेंगे. वहीं मेट्रों संचालन के लिए 650 लोगों का मेट्रो का स्टाफ होगा.


आगार मेट्रो की विशेषताएं

  • 29 स्टेशन होंगे, प्रत्येक पर एलईडी लाइट्स एवं डिस्प्ले स्क्रीन लगी होंगी.
  • दस स्टेशनों पर वाहन पार्किंग की सुविधा होगी, सिकंदरा और मंडी समिति में बड़ी पार्किंग होंगी.
  • प्रत्येक स्टेशन पर यात्रियों के लिए एस्केलेटर व लिफ्ट की सुविधा होगी.
  • रोलिंग स्टोक (कोच) नए डिजाइन व हल्के भार वाले होंगे.
  • नोएडा, दिल्ली के मुकाबले सीट ज्यादा आरामदायक होंगी.
  • मेट्रो का एडवांस सिग्नल सिस्टम ऑस्ट्रेलियन तकनीक से बनेगा.
  • 8380 करोड़ रुपये प्रोजेक्ट की लागत है.
  • 7.31 लाख प्रतिदिन यात्री सफर कर सकेंगे.
  • 80 कि.मी प्रति घंटा होगी रफ्तार.
  • 87 होगी कोचों की संख्या सभी ट्रेन के मिलाकर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details