आगराःआगरा में अत्याधुनिक मेट्रो ट्रेन आ चुकी है, जिनकी पीएसी ग्राउंड स्थित डिपो के ट्रैक पर टेस्टिंग चल रही है. अगले माह जुलाई में मेट्रो ट्रेन डिपो से निकाल कर प्रॉयोरिटी कॉरिडोर ट्रैक पर दौड़ेगी लगेंगी. उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) की इसको लेकर एडवांस स्टेज पर तैयारी चल रही हैं. ईटीवी भारत से एक्सक्लुसिव बातचीत में यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क) पंचानन मिश्र ने आगरा मेट्रो ट्रेन की टेस्टिंग, ट्रायल और यात्रियों के सफर कराने की जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि, प्रॉयोरिटी कॉरिडोर के तीन किमी लंबे एलीवेटिड ट्रैक पर जल्द ही मेट्रो ट्रेन डिपो से निकल कर टेस्टिंग ड्राइव को चलने लगेगी. इस दौरान मेट्रो ट्रेन की सिग्नल टेस्टिंग, स्पीड टेस्टिंग, लोड टेस्टिंग और सीबीटीसी टेस्टिंग समेत अन्य टेस्टिंग होंगी. प्लानिंग इसी साल के अंत में सीएम योगी से हरी झंडी दिखाकर प्रॉयोरिटी ट्रैक पर मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन की है. जिससे जनवरी फरवरी 2024 में यात्री आगरा मेट्रो में सफर कर सकें.
बता दे कि, पीएम मोदी ने 7 दिसंबर 2020 को आगरा मेट्रो परियोजना का वर्चुअली शिलान्यास किया था. आगरा मेट्रो परियोजना 8380 करोड रुपये की है. यूपीएमआरसी ने यूरोपियन निवेश बैंक से 4500 करोड़ रुपये का ऋण लिया है. यूपीएमआरसी की 2024 तक आगरा में मेट्रो दौड़ाने की योजना है. यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्र बताते हैं कि, आगरा में करीब 29.4 किलोमीटर के दो काॅरिडोर बनने हैं. जिसमें 28 मेट्रो चलेंगी. पहले छह किमी. के प्रायरिटी काॅरिडोर में मेट्रो दौडेगी. गुजरात के वडोदरा में आगरा में चलने वाले मेट्रो बन रही हैं. यह स्वदेशी मेट्रो हैं.
आगरा में 29.4 किलोमीटर का मेट्रो ट्रैक
ताजनगरी में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है, जिसमें 27 स्टेशन होंगे. पहला मेट्रो कॉरिडोर ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14.25 किमी लंबा है. जिसमें 13 स्टेशन हैं. इस कॉरिडोर में छह एलिवेटिड मेट्रो स्टेशन और सात अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन हैं. इसके प्रायोरिटी ट्रैक बनाने का काम फतेहाबाद रोड से जामा मस्जिद तक तेजी से चल रहा है. आगरा मेट्रो का दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 15.40 किमी. लंबा है. जिसमें 14 ऐलीवेटेड मेट्रो स्टेशन होंगे.
टेस्टिंग में ट्रैक पर 90 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी मेट्रो
यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क) पंचानन मिश्र ने बताया कि, आगरा में अत्याधुनिक मेट्रो आ चुकी है, जिनकी टेस्टिंग चल रही है. आगरा पीएमसी ग्राउंड पर बने डिपो में मेट्रो की स्पीड से लेकर अन्य तरह की टेस्टिंग चल रही है. अब बहुत जल्द ही जुलाई माह में आगरा मेट्रो ट्रेन डिपो से निकल कर कॉरिडोर पर आने वाली है. जब कॉरिडोर पर मेट्रो ट्रेन आने पर उसकी हाई स्पीड जो करीब 90 किलोमीटर प्रति घंटा है, उसी गति पर टेस्टिंग होगी. इसके साथ ही कॉरिडोर ट्रैक पर लोड भी टेस्टिंग होगी.