आगरा: ताजनगरी आगरा में जल्द ही मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी. आगरा में मेट्रो संचालन की केंद्र और राज्य सरकार मॉनिटरिंग कर रही है. योजना के तहत सबसे पहले छह किमी के प्रायरिटी कॉरिडोर में मेट्रो दौड़ेगी. इसके लिए दो मेट्रो ट्रेन आगरा आ चुकी हैं. इनका डिपो के ट्रैक पर परीक्षण किया जा रहा है. आगरा मेट्रो स्वदेशी और अत्याधुनिक तकनीक से लैस है. जो बिजली की बचत करेगी.
मेट्रो के हर कोच में यात्रियों की संख्या को सेंस करके कूलिंग करने वाले सेंसर युक्त एसी लगे होंगे. यूपीएमआरसी के उप महाप्रंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्रा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में आगरा मेट्रो की खासियत बताई. कहा कि हर मेट्रो कोच में इमरजेंसी पुश बटन है. सीसीटीवी कैमरे और मोबाइल चार्जिंग की सुविधा भी है. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉपोरेशन ने अत्याधुनिक मेट्रो से यात्रियों को प्रदूषण रहित, सुगम और सुरक्षित सफर कराने की व्यवस्था की है.
पीएम मोदी ने 7 दिसंबर 2020 को आगरा मेट्रो परियोजना का वर्चुअली शिलान्यास किया था. आगरा मेट्रो परियोजना 8380 करोड़ रुपए की है. यूपीएमआरसी ने यूरोपियन निवेश बैंक से 4500 करोड़ रुपए का ऋण लिया है. यूपीएमआरसी की 2024 तक आगरा में मेट्रो दौड़ाने की योजना है. यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्रा बताते हैं कि, आगरा में करीब 29.4 किलोमीटर के दो काॅरिडोर बनने हैं. जिसमें 28 मेट्रो चलेंगी. इसमें से दो मेट्रा आ चुकी हैं. पहले छह किलोमीटर के प्रायरिटी काॅरिडोर में मेट्रो दौडे़गी. गुजरात के वडोदरा में आगरा में चलने वाले मेट्रो बन रही हैं. यह स्वदेशी मेट्रो होंगी.
तीन कोच की होगी आगरा मेट्रोःयूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्रा बताते हैं कि, आगरा की मेट्रो बेहद खास है. आगरा में तीन कोच की मेट्रो दौडे़गी. एक मेट्रो में एक हजार से ज्यादा यात्री सफर कर सकेंगे. आगरा में मेट्रो प्रदूषण रहित, सस्ता और सुलभ सफर लोगों को उपलब्ध कराएगी. इसमें विदेशी और देशी पर्यटक भी इनका उपयोग कर सकेंगे.
भीड़ के हिसाब से कैसे कूलिंग करेगा एसीः यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्रा बताते हैं कि, आगरा मेट्रो ट्रेन अत्याधुनिक है. हर कोच में हाई क्लास एयर कंडीशनर लगाए गए हैं. एसी में कार्बन डाई आक्साइड बेस सेंसर हैं. जो बिजली की बचत करेंगे. कोच में जितनी भीड़ होगी, उतनी ही कार्बन डाई आक्साइड बढे़गी. उतनी भीड़ के मुताबिक, सेंसर ऑक्सीजन रिलीज करेगा और एसी भीड़ के मुताबिक ही कूलिंग करेगा.