लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 दिसंबर को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगरा मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्यों का शुभारम्भ करेंगे. इससे आगरा की 26 लाख की आबादी और हर साल आने वाले करीब 60 लाख पर्यटकों को मेट्रो सेवाओं का लाभ मिलेगा. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे.
आगरा के 15वीं वाहिनी पीएसी परेड ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन होगा. आगरा मेट्रो रेल परियोजना उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅरपोरेशन के अंतर्गत संचालित होगी. आगरा मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत 29.4 किमी में दो काॅरिडोर प्रस्तावित हैं. ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच लगभग 14 किमी का पहला काॅरिडोर निर्मित होगा. इसमें 13 मेट्रो स्टेशन होंगे, जबकि दूसरा काॅरिडोर आगरा कैंट से कालिन्दा विहार के बीच निर्मित होगा, जिसकी लंबाई 15.4 किमी होगी और इसके तहत कुल 14 मेट्रो स्टेशन होंगे. केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी सहित केंद और प्रदेश सरकार के अन्य मंत्री समेत जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे.