उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेट्रो रेल परियोजनाः आगरा की 26 लाख आबादी और 60 लाख पर्यटकों को मिलेगा लाभ - pm modi in agra

पीएम नरेंद्र मोदी 7 दिसंबर को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए आगरा मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्यों का शुभारम्भ करेंगे. आगरा मेट्रो से शहर की 26 लाख की आबादी और शहर में आने वाले करीब 60 लाख पर्यटकों को लाभ मिलेगा.

आगरा मेट्रो
आगरा मेट्रो

By

Published : Dec 6, 2020, 10:57 PM IST

लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 दिसंबर को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगरा मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्यों का शुभारम्भ करेंगे. इससे आगरा की 26 लाख की आबादी और हर साल आने वाले करीब 60 लाख पर्यटकों को मेट्रो सेवाओं का लाभ मिलेगा. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे.

आगरा के 15वीं वाहिनी पीएसी परेड ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन होगा. आगरा मेट्रो रेल परियोजना उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅरपोरेशन के अंतर्गत संचालित होगी. आगरा मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत 29.4 किमी में दो काॅरिडोर प्रस्तावित हैं. ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच लगभग 14 किमी का पहला काॅरिडोर निर्मित होगा. इसमें 13 मेट्रो स्टेशन होंगे, जबकि दूसरा काॅरिडोर आगरा कैंट से कालिन्दा विहार के बीच निर्मित होगा, जिसकी लंबाई 15.4 किमी होगी और इसके तहत कुल 14 मेट्रो स्टेशन होंगे. केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी सहित केंद और प्रदेश सरकार के अन्य मंत्री समेत जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे.

60 लाख पर्यटकों को मिलेगा लाभ
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इस मेट्रो रेल परियोजना से आगरा की 26 लाख की आबादी को लाभ मिल सकेगा. साथ ही हर साल आगरा आने वाले लगभग 60 लाख पर्यटक भी मेट्रो सेवाओं का लाभ ले सकेंगे. आगरा मेट्रो रेल के काॅरिडोर्स इस तरह निर्धारित किए गए हैं कि शहर के चार प्रमुख रेलवे स्टेशनों, बस डिपो, काॅलेजों, प्रमुख बाजारों और पर्यटन स्थलों को आपस में जोड़ा जा सके.

पिछले साल पीएम ने किया था शिलान्यास
बता दें कि आठ मार्च 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगरा मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास किया था, जिसके निर्माण कार्यों का शुभारम्भ प्रधानमंत्री द्वारा सात दिसंबर को होने जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details