आगरा:कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए महापौर ने वीडियो कॉलिंग के जरिए 70 पार्षदों से बात की है. महापौर ने एंटी लार्वा, सैनिटाइजेशन, फागिंग, सोशल डिस्टेंसिंग और समाज सेवा सहित तमाम मुद्दों पर बातचीत की. महापौर ने पार्षदों से कोरोना से बचाव के लिए उठाए जा रहे कदम की जानकारी ली.
हर वार्ड को सैनिटाइजेशन स्प्रे मशीन
महापौर ने पार्षदों को बताया कि शहर के सभी वार्डों में लगातार फॉगिंग और एंटी लार्वा दवाई का छिड़काव करने के लिए रोस्टर तैयार कर दिया गया है. एंटी लार्वा दवाई का छिड़काव और सैनिटाइजेशन की गाड़ियां को भी नगर निगम ने बेड़े में शामिल किया गया है. हर वार्ड को एक-एक सैनिटाइज़ेशन और एंटी लार्वा स्प्रे मशीन दी गई है. उन्होंने कहा कि वैश्विक संकट के दौर में हमें मिलकर बिना किसी भेदभाव के सभी के लिए लड़ना है और कोरोना को हराना है.
डाउनलोड करें आरोग्य सेतु एप
महापौर नवीन जैन ने पार्षदों से कहा कि सभी जनप्रतिनिधि हैं, इसलिए अपनी और अपने क्षेत्र की जनता की सुरक्षा करना आपकी जिम्मेदारी है. सभी पार्षदों को आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए कहा और ज्यादा से ज्यादा शहरवासियों को भी यह एप्लीकेशन डाउनलोड करवाने की अपील की.
शहर में कोई न सोए भूखा
महापौर ने सभी पार्षदों से सामाजिक जिम्मेदारी निभाने की बात कही. उन्होंने कहा कि कोशिश करें कि आपके क्षेत्र में कोई भी भूखा न सोए और जिसे राशन की जरूरत है, किसी भी रूप में उसका सहयोग करने का प्रयास करें. सभी पार्षद अपने क्षेत्रीय थाने और चौकी से तालमेल बनाकर रखें, ताकि लॉकडाउन के दौरान कोई गंभीर समस्या आने पर आप सहयोग ले सकें या किसी की मदद कर सकें.
आगरा मेयर ने पार्षदों के साथ की मीटिंग, कहा- डाउनलोड करें आरोग्य सेतु एप - covid 19 case in agra
कोरोना वायरस को लेकर आगरा में महापौर नवीन जैन ने पार्षदों से बातचीत की. उन्होंने पार्षदों से कोरोना से बचाव के लिए उठाए जा रहे कदम और प्रशासनिक व्यवस्था की जानकारी ली.
मेयर ने वीडियो कॉलिंग के जरिए 70 पार्षदों से बात की
डाउनलोड न करें जूम एप
महापौर ने 'जूम' नाम की मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने को मना किया है क्योंकि भारत सरकार ने इस एप्लीकेशन को डाउनलोड न किए जाने की गाइडलाइन जारी की है. इसलिए यह एप्लीकेशन आपके लिए हानिकारक हो सकती है.