आगरा:महापौर नवीन जैन के सिर एक और ताज सज गया है. नवीन जैन को अखिल भारतीय महापौर परिषद का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया. निर्विरोध निर्वाचन कार्यक्रम में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के साथ देश के विभिन्न प्रदेशों से आए 85 महापौर मौजूद रहे.
आगरा एमजी रोड स्थित एक होटल में शनिवार सुबह 11 बजे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिल भारतीय महापौर परिषद के 50 वें राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने देशभर से आए महापौर से कहा कि भारत के शहरी क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर बदलने का काम आप सभी का है. आप सभी महापौर अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उस लक्ष्य को प्राप्त करें.
आगरा के नवीन जैन बने महापौर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष. सर्वसम्मति से हुआ चुनाव
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के राज्यपाल बेबी रानी मौर्य भी मौजूद रहीं. पहले दिन के दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में दोपहर को डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आगरा पहुंचे थे. सभी महापौर के संग मीटिंग के बाद शाम को अखिल भारतीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से आगरा के महापौर नवीन जैन को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया.
सीआर लिखने की पावर महापौर के पास हो
अधिवेशन में कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई. महापौर का कार्यकाल कम से कम पांच साल होना चाहिए, जिससे वह शहर को समझें और विकास कार्य करा सके. सीआर लिखने की पावर भी महापौर के पास होने चाहिए. भले ही कमिश्नर की सीआर लिखने की पॉवर में महापौर के पास नहीं हो लेकिन छोटे अधिकारी और कर्मचारियों की सीआर लिखने की पॉवर महापौर के हाथ में होनी चाहिए. अहमदाबाद की महापौर बीजल पटेल ने बताया कि जिस तरह से राष्ट्रीय स्तर पर अखिल भारतीय महापौर परिषद है. वैसे ही प्रदेश स्तर पर भी महापौर की एसोसिएशन होनी चाहिए.
'एक देश, एक निकाय, एक नियमावली'
अखिल भारतीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन जैन ने बताया कि इस अधिवेशन में जम्मू कश्मीर से लेकर के कन्याकुमारी तक के महापौर आए हैं. सभी महापौर ने मुझ पर विश्वास जताया है. अब मैं उनके इस विश्वास पर खरा उतरूंगा .इसके लिए सभी महापौर की समस्याएं और सुझावों का एजेंडा बना करके जल्द ही पीएम मोदी से मिल कर के उनके समक्ष रखेंगे कि जिस तरह से उन्होंने 'एक देश एक कर' को लागू किया. वैसे ही 'एक देश, एक निकाय और एक नियमावली को भी लागू करें.
.