उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा मेयर ने सीएम योगी को दी चिट्ठी, लापरवाह अस्पतालों पर हो महामारी एक्ट में कार्रवाई - आगरा खबर

सीएम योगी प्रशासनिक और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने गुरुवार को आगरा पहुंचे थे. इस दौरान आगरा मेयर नवीन जैन ने कोरोना की दूसरी लहर में लापरवाह निजी अस्पताल संचालकों और अफसरों की शिकायत की. मेयर ने एक सूची तैयार कर सीएम को एक गोपनीय चिट्ठी भी दी थी.

आगरा मेयर ने सीएम योगी को दी चिट्ठी
आगरा मेयर ने सीएम योगी को दी चिट्ठी

By

Published : May 15, 2021, 10:48 PM IST

आगरा: जिले में गुरुवार के दिन सीएम योगी आदित्यनाथ प्रशासनिक और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने आगरा पहुंचे थे. इस दौरान आगरा मेयर नवीन जैन ने कोरोना की दूसरी लहर में लापरवाह निजी अस्पताल संचालकों और अफसरों की शिकायत की. सूची तैयार कर उन्हें एक गोपनीय चिट्ठी दी. मेयर ने बताया कि अस्पतालों ने कोरोना महामारी के दौरान मरीजों के साथ लूट खसोट करने का कार्य किया. वहीं अधिकारियों ने भी बिल्कुल अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन सही तरीके से नहीं किया. शिकायत सुनने के बाद सीएम योगी ने सख्त आदेश दिए कि ऐसे अस्पतालों व अधिकारियों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई हो.

गोपनीय चिट्ठी में नाकारा अफसरों व अस्पताल संचालकों की बनाई थी सूची
मेयर नवीन जैन ने बताया कि बहुत से अस्पताल संचालकों व अधिकारियों ने कोरोना महामारी में बहुत ही अच्छा कार्य किया, उन्हें हम सम्मानित करने का कार्य भी करेंगे. लेकिन कुछ निजी अस्पतालों व कुछ अफसरों ने आपदा में अवसर ढूंढते हुए आगरा की जनता के साथ गलत कार्य किया. उनकी सूची तैयार कर सीएम योगी को दी.

इसे भी पढ़ें-ये कैसा सेलिब्रेशन, डॉक्टर ने किया अपनी जान से खिलवाड़, कोरोना संक्रमित को खिलाया बर्थडे केक

डीएम को कार्रवाई के आदेश दिए
नवीन जैन द्वारा गोपनीय चिट्ठी देने के बाद सीएम योगी ने जिलाधिकारी आगरा को आदेश दिया कि ऐसे अफसरों व अस्पताल संचालकों के खिलाफ महामारी एक्ट में एफआईआरदर्ज कराई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details