उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भीषण सड़क हादसाः बेकाबू टैंकर ने कई वाहनों को रौंदा, बाइक में लगी आग, तीन लोगों की मौत - आगरा में बेकाबू टैंकर

आगरा-मथुरा हाईवे (Agra Mathura Highway road accident) पर बेकाबू टैंकर ने कई वाहनों को (tanker crushes many vehicles) रौंद डाला. पुलिस ने टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 9, 2024, 10:32 PM IST

डीसीपी सिटी सूरज राय ने दी जानकारी

आगरा: जिले में मंगलवार को हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. एक बेकाबू टैंकर ने एक साथ कई वाहनों को रौंद डाला.जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई.इस हादसें में तीन लोगो की मौत हुई हैं. पुलिस ने टैंकर चालक को पकड़ लिया हैं.


आगरा-मथुरा हाईवे स्थित बाईपुर पर मंगलवार देर शाम 7:45 के आस-पास मथुरा की ओर से आ रहे एक बेकाबू टैंकर ने पहले बाइक को टक्कर मार दी. इसके बाद भागते हु कई वाहनों को रौंद डाला. हाईवे पर टैंकर की टक्कर से बाइक में आग लग गई. वहीं, बाइक से गिरकर तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को तत्काल रेस्क्यू कर एस एन अस्पताल भिजवाया गया. जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. हालांकि मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

इसे भी पढ़े-घने कोहरे में ट्रैक्टर से भिड़ी कार, सत्संग से लौट रही 2 महिलाओं की मौत, 18 घायल

हादसे के बाद बाद पुलिस ने टैंकर चालक की तलाश शुरू कर दी है. ट्रैफिक पुलिस ने टैंकर को रोकने के लिए गुरुद्वारा कट पर बेरिकेडिंग लगा दी थी. लेकिन, टैंकर चालक ने उसे भी क्षतिग्रस्त कर दिया. तेज रफ्तार में होने के कारण टैंकर चालक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गया.जिसके बाद आरोपी टैंकर चालक को टैंकर सहित हिरासत में लिया गया है. दुर्घटना के पीछे के सही कारणों को जानने के लिए पुलिस टैंकर चालक से पूछताछ कर रही हैं. पुलिस मृतकों का नाम-पता जानने में जुटी हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया हैं. वहीं, घायलों के भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं. क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाने का काम शुरू कर दिया गया है.

तेज रफ्तार ने लील ली थी 6 जिंदगियां:आगरा-मथुरा हाईवे पर ही गुरुद्वारा के सामने बीते साल एक हादसें ने 6 परिवारों की खुशियां छीन ली थी.दो ट्रक के बीच मे ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था.इस हादसें के बाद आगरा पुलिस ने शहर के तमाम ऑटो के खिलाफ अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाई की थी.लेकिन हाईवे पर अनैतिक कट बंद किए थे.लेकिन उसके बाबजूद हाईवे पर तेज रफ़्तार का कहर जारी हैं.

यह भी पढ़े-बीजेपी विधायक की फॉर्च्यूनर कार और स्कॉर्पियो में हुई भीषण भिड़ंत, बाल-बाल बची जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details