आगरा: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे के चलते इटावा की ओर से आगरा आ रही कार (Agra Lucknow Expressway Car Accident Today) आगे चल रही ट्रक से जा टकराई. ट्रक के पीछे फंसे होने के कारण कार दूर तक घिसटती गई. इस सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल ( One killed Four injured) हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शमसाबाद के गढ़ी रामपाल निवासी अजय जादौन शुक्रवार सुबह इटावा के विधूना से अपनी भाभी बीनू, बहन ज्योति और भांजी माही को लेकर अपने गांव के लिए आ रहे थे. आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे मार्ग पर घना कोहरा था, जिसके चलते फतेहाबाद क्षेत्र में माइल स्टोन 36 पर कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई. कार पीछे से टकराने के बाद ट्रक में फंस गई. जिसकी वजह से कार ट्रक के पीछे करीब चार से पांच सौ मीटर तक घिसटती गई. इस दौरान ड्राइवर और क्लीनर ट्रक काे छोड़कर फरार हो गए. वहीं कार में सवार बीनू चलती कार से नीचे कूद गई, जबकि अन्य लोग कार में फंसे रहे.