उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सावधान! आगरा से लखनऊ का सफर तीन घंटे में किया तय तो कटेगा ई-चालान - उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हो रहे हादसों को लेकर यूपीडा ने ओवर स्पीड पर निगरानी के लिए ई-चालान की व्यवस्था की है. यदि कोई आगरा से लखनऊ का सफर 3 घंटे में तय करेगा तो उसका ई-चालान होगा.

यूपीडा ने ओवर स्पीड पर निगरानी के लिए ई-चालान की व्यवस्था की.

By

Published : Jul 2, 2019, 9:53 AM IST

आगरा:आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हो रहे हादसों को लेकर उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने एक्शन प्लान बनाया है. यूपीडा ने एक्शन प्लान में दूरी और गति सीमा का आकलन पैमाना बनाया है. तेज रफ्तार दौड़ते वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए ई-चालान की व्यवस्था की है.

यूपीडा ने ओवर स्पीड पर निगरानी के लिए ई-चालान की व्यवस्था की.
  • आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फर्राटा दौड़ते वाहनों की वजह से एक्सीडेंट हो रहे हैं.
  • ओवरस्पीड, ओवरलोड, ओवरटेकिंग की वजह से आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आए दिन हादसे होते हैं.
  • यूपीडा ने ओवर स्पीड पर निगरानी के लिए कई व्यवस्थाएं की हैं. इसमें ई-चालान की व्यवस्था अहम है.
  • जो भी चालक 3 घंटे में आगरा से लखनऊ या लखनऊ से आगरा का सफर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से तय करेगा, उस वाहन का ई-चालान किया जाएगा.

ओवरस्पीड रोकने के लिए ई-चालान की व्यवस्था बहुत अच्छी है. ऐसा करने से वाहनों की गति पर अंकुश लगेगा और हम सुरक्षित सफर कर सकेंगे.
-अशोक कुमार ओझा, वाहन चालक

यूपीडा की ओर से जो ओवरस्पीड को लेकर ई-चालान की व्यवस्था की गई है, यह बहुत ही बेहतर कदम है. इससे सड़क हादसे रुकेंगे और लोगों का सफर सुरक्षित होगा.
-मनु गुप्ता,वाहन मालिक

ABOUT THE AUTHOR

...view details