आगरा: ताजनगरी में आगरा कॉलेज खेल मैदान पर 11 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक आगरा साहित्य उत्सव 2019 एवं राष्ट्रीय पुस्तक मेले का आयोजन किया जाएगा. जिसमें साहित्य और संस्कृति का समागम होगा. इस तरह का आयोजन आगरा में पहले कभी नहीं हुआ है. इस आयोजन में काशी विश्वविद्यालय के सहयोग से ब्रज की संस्कृति और सूर के पदों पर आधारित श्री कृष्ण के मनोहारी चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. 11 अक्टूबर को चित्रकला प्रतियोगिता में 2000 से अधिक बच्चे भाग लेंगे. इसके साथ ही देश के शीर्ष पुस्तक प्रकाशक भी इस पुस्तक मेले में आ रहे हैं.
यह होंगे कार्यक्रम
- 11 अक्टूबर को उद्घाटन समारोह, काव्य की दो विधाएं, गजल और शाम को डांडिया का आयोजन किया जाना है.
- 12 अक्टूबर को मुंशी प्रेमचंद का साहित्य और वर्तमान समाज पर चर्चा और शाम को सुगम संगीत.
- 13 अक्टूबर को विश्व साहित्य में रामकथा पर चर्चा और शाम को फिल्म कौन हो तुम के संपूर्ण कलाकार आएंगे.
- 14 तारीख को कश्मीर में धारा 370 से पहले और अब के हालात पर चर्चा होगी और साथ ही शाम को लोक संगीत संध्या होगी.
- 15 अक्टूबर को भारतीय इतिहास के विविध पक्षों में गौरव पर चर्चा होगी और शाम में भजन का आयोजन किया जाना है.
- 16 अक्टूबर को बाल साहित्य की सामाजिक परिवर्तन और विकास में भूमिका भारत के वर्तमान परिवेश में हिंदी की दशा और दिशा पर चर्चा होगी.
- वहीं 16 अक्टूबर की ही शाम को राष्ट्रीय एकता और अखंडता को समर्पित मुशायरा होगा.