उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पाक की जीत का जश्न मनाने वाले कश्मीरी छात्रों का केस नहीं लड़ेंगे आगरा के अधिवक्ता - Agra Update News

टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान किक्रेट टीम की जीत पर जश्न मनाने वाले तीनों कश्मीरी छात्र जेल में हैं. परिजन आगरा आ गए हैं और अधिवक्ता की तलाश कर रहे हैं. क्योंकि आगरा के अधिवक्ताओं ने कश्मीरी छात्रों की पैरवी करने से साफ इनकार कर दिया है. ऐसे में अब आरोपी कश्मीरी छात्र के परिजन और J&K छात्रों एसोसिएशन ने मथुरा में पीएफआई का केस लड़ रहे अधिवक्ता मधुवन दत्त चतुर्वेदी से संपर्क किया है.

पाक की जीत का जश्न मनाने वाले आरोपी कश्मीरी छात्र
पाक की जीत का जश्न मनाने वाले आरोपी कश्मीरी छात्र

By

Published : Oct 30, 2021, 2:01 PM IST

Updated : Oct 30, 2021, 4:08 PM IST

आगरा: टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान किक्रेट टीम की जीत पर जश्न मनाने वाले तीनों कश्मीरी छात्र जेल में हैं. परिजन आगरा आ गए हैं और अधिवक्ता की तलाश कर रहे हैं. क्योंकि आगरा के अधिवक्ताओं ने कश्मीरी छात्रों की पैरवी करने से साफ इनकार कर दिया है. ऐसे में अब आरोपी कश्मीरी छात्रों के परिजन और J&K छात्र एसोसिएशन ने मथुरा में पीएफआई का केस लड़ रहे अधिवक्ता मधुवन दत्त चतुर्वेदी से संपर्क किया है. इसकी पुष्टि अधिवक्ता मधुवन दत्त चतुर्वेदी ने ईटीवी भारत से बाचचीत के दौरान की.

बता दें कि गत 24 अक्टूबर की दुबई में चल रहे टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान ने हरा दिया था. पाकिस्तान की जीत पर बिचपुरी (जगदीशपुरा) स्थिति आरबीएस कॉलेज में अध्ययनरत तीनों कश्मीरी छात्रों ने 24 अक्टूबर की रात जश्न मनाया था. जब आरोपी कश्मीरी छात्रों के व्हाट्सएप स्टेटस वायरल हुए तो भाजपा युवा मोर्चा के नेता हरकत में आए.

पाक की जीत का जश्न मनाने वाले आरोपी कश्मीरी छात्र

इसे भी पढ़ें - UP में इस गैर मान्यता प्राप्त पार्टी को मिला रिकॉर्ड चंदा, रकम जान रह जाएंगे दंग

भाजपा युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित की तहरीर पर जगदीशपुरा पुलिस ने कश्मीरी छात्र अरशीद यूसुफ, इनायत अल्ताफ शेख और शौकत अहमद गनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. इसके बाद गुरुवार को जगदीशपुरा पुलिस ने तीनों आरोपी कश्मीरी छात्रों को जेल भेज दिया था. वहीं उनके परिजन अब उनसे मिलने आगरा आ गए हैं.

बता दें कि 25 अक्टूबर को ही मामले की जानकारी होने पर आरबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज प्रबंधन ने तीनों आरोपी कश्मीरी छात्रों को निलंबित कर दिया था. वहीं, सीएम योगी के आदेश और सुबूतों के आधार पर जगदीशपुरा थाना पुलिस ने मुकदमे में देशद्रोह की धारा लगाई हैं. जिससे कश्मीरी छात्रों की मुश्किलें और अधिक बढ़ गई हैं.

इधर, शुक्रवार को आरोपी कश्मीरी छात्र आगरा पहुंचे. वे आरबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रबंधन से मिले और पूरे मामले की जानकारी ली. इसके बाद वे मथुरा चले गए. क्योंकि आगरा के अधिवक्ताओं ने कश्मीरी छात्रों की पैरवी नहीं करने का एलान किया है.

इसलिए परिजनों ने मथुरा में अधिवक्ता मधुवन दत्त चतुर्वेदी से संपर्क किया है. अधिवक्ता मधुवन दत्त चतुर्वेदी बहुचर्चित पीएफआई केस में आरोपियों का केस लड़ रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Oct 30, 2021, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details