आगरा: जिले के थाना सैंया क्षेत्र में एक युवक के अपहरण की सूचना पर हड़कंप मच गया. मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही टीमें जुट गईं. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही मामले का खुलासा करते हुए युवक को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि पैसों की जरूरत पड़ने पर युवक ने खुद के ही अपहरण की साजिश रची थी.
यह भी पढ़ें- दबंग महिला से स्थानीय हुए परेशान तो पुलिस से लगाई मदद की गुहार
घटना थाना सैंया रामपुरा की है. जहां मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे युवक विष्णु (18 वर्षीय) पुत्र वचन सिंह खेतों पर जाने के लिए निकला. काफी देर तक वह नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई. देर शाम युवक के मोबाइल नंबर से युवक के जीजा के नंबर पर मैसेज आया. मैसेज में युवक के अपहरण की बात कहते हुए 2 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई. इसके साथ ही मामले की पुलिस को जानकारी नहीं देने की धमकी भी दी गई.
परेशान परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सर्विलांस टीम की मदद से उसके नंबर की लोकेशन का पता लगाया. इसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही उसे राजपुरा के जंगलों से सकुशल बरामद कर लिया.
पुलिस ने बताया कि युवक ऑनलाइन खेलों में पैसा हार गया था. इस वजह से उसके ऊपर 80 हजार का कर्जा हो गया था. उसने अपने ही अपहरण की साजिश रची और अपने परिवार से ही फिरौती की रकम वसूलने के चक्कर में था. पुलिस की सजगता से 24 घंटे के भीतर ही घटना का खुलासा हुआ. पुलिस ने युवक को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप