आगरा:ताजनगरी में G20 शिखर सम्मेलन को लेकर तेजी से तैयारियां चल रही हैं. सीएम योगी और नगर विकास मंत्री तैयारियों का जायजा ले चुके हैं. G20 शिखर सम्मेलन के मेहमानों की यादगार मेहमानवाजी के लिए आगरा किला और ताजमहल बंद रहेंगे. आगरा किले में 11 फरवरी की रात मेहमानों के लिए लाइट एंड साउंड शो के साथ ही सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद आगरा किले में मेहमान रात्रिभोज भी करेंगे. इसकी पूरी तैयारी चल रही है, जिससे मेहमान ताजनगरी की मेहमाननवाजी हमेशा याद रखें.
बता दें कि इस साल G20 शिखर सम्मेलन के अध्यक्ष पीएम मोदी हैं. इस कारण G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत कर रहा है. G20 शिखर सम्मेलन के तहत साल भर देश के अलग-अलग शहरों में बैठकें होनी हैं. जहां पर G20 देशों से आए मेहमान चर्चा और मंथन करेंगे. यूपी की बात करें तो सबसे पहले ताजनगरी में G20 देशों के मेहमानों की 11 और 12 फरवरी को बैठकें होना प्रस्तावित हैं. इसके चलते G20 देशों के प्रतिनिधि 10 फरवरी की रात तक आगरा आ जाएंगे. 11 फरवरी को महिला सशक्तीकरण को लेकर कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके लिए पांच सितारा होटल में सारी व्यवस्थाएं की गई हैं.
11 फरवरी को आगरा किला और 12 को ताजमहल रहेगा बंद
एएसआई के निदेशक व पीआरओ वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि विदेशी मेहमान आगरा में आगरा किला भी घूमेंगे. इसके चलते 11 फरवरी को आम पर्यटकों के लिए आगरा किला बंद रहेगा. इसके साथ ही 12 फरवरी को विदेशी मेहमानों की विजिट के चलते ताजमहल बंद रहेगा. इस बारे में एएसआई मुख्यालय से आदेश आ गए हैं. अभी तक एत्मादउद्दौला स्मारक यानी बेबी ताज के विदेशी मेहमानों का कार्यक्रम नहीं मिला है. इसलिए, बेबी ताज कब बंद रहेगा, इस बारे में मुख्यालय से कोई आदेश नहीं आए हैं.