उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा को मिली 10 नई एंबुलेंस, घायल और जरूरतमंदों को मिलेगी सुविधा - घायल और जरूरतमंदों को मिलेगी सुविधा

ताजनगरी में घायल और जरूरतमंदों को अब समय पर एंबुलेंस मिल सकेगी. सरकार की ओर से स्वास्थ्य विभाग को 10 नई 108 एंबुलेंस मिली हैं. इससे अब जिले में एंबुलेंस की संख्या 35 हो गई है. नई 108 एंबुलेंस को आगरा उत्तर के विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर लेडी लायल हॉस्पिटल से रवाना किया.

आगरा को मिली 10 नई एंबुलेंस

By

Published : Jun 15, 2019, 8:56 PM IST

आगरा: घायल और बीमार मरीजों को समय से अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की सुविधा में बढोत्तरी की गई है. पुरानी एंबुलेंस भी मरीजों की सेवाएं लगातार कर रही हैं, लेकिन समय के साथ इसमें सुविधाओं की कमी पाई गई है, लिहाजा स्वास्थ्य विभाग ने 10 नई 108 एंबुलेंस को फील्ड पर उतार दिया है.

नई 108 एंबुलेंस को आगरा के विधायक पुरुषोत्तम खंडेवाल और मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने हरी झड़ी दिखाकर लेडी लॉयल हॉस्पिटल से रवाना किया.

आगरा को मिली 10 एंबुलेंस

नई 108 एंबुलेंस नई तकनीकी सुविधाओं से लैस...

  • नई 108 एंबुलेंस में तमाम नई सुविधाओं को जोड़ा गया है.
  • एंबुलेंस को नए पॉइंट पर तैनात होने से अब घायल और अन्य जरूरतमंदों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
  • पहले की 108 एंबुलेंस में वॉशबेशन नहीं था, लेकिन इस नई 108 एंबुलेंस में वासवेशन की बहुत ही अच्छी व्यवस्था की गई है.
  • सर्दी में गर्म पानी की व्यवस्था के लिए भी इनवर्टर लगाया गया.
  • घायलों और चिकित्सक स्टाफ को कोई परेशानी नहीं होगी.
  • पहले 25 एंबुलेंस थी लेकिन अब इनकी संख्या 35 हो गई है.


जिले में पहले 25 एंबुलेंस थी. अब 10 नई एंबुलेंस मिलने से जिले में 108 एंबुलेंस की संख्या 35 हो गई है. इन नई एंबुलेंस को नई पॉइंट पर तैनात किया जाएगा. जिससे हादसे में घायल और तमाम अन्य जरूरतमंदों को समय पर एंबुलेंस मिल सकेंगे. सभी एंबुलेंस के चालक को शपथ दिलाई गई. इस सेवा कार्य को बहुत ही अच्छे ढंग से निभाएंगे. घायल और जरूरतमंदों की मदद करेंगे. उन्हें समय पर हॉस्पिटल में भर्ती करा करके बेहतर इलाज उपलब्ध कराने में भी मदद करेंगे.
डॉ. मुकेश कुमार वत्स, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details