उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: वर्दी के शौक ने बना दिया अपराधी, जीआरपी ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के आगरा में जीआरपी ने ट्रेन में यात्रियों से अवैध वसूली कर रहे फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है. आरोपी दारोगा का कहना है कि उसे बचपन से ही पुलिस अफसर बनने का शौक था. उसने कुछ दिन पहले ही पुलिस की वर्दी सिलवाई है और उसे पहनकर वह ट्रेन में घूम रहा था.

आगरा जीआरपी.

By

Published : Jul 24, 2019, 11:01 AM IST

आगरा: आगरा फोर्ट आरपीएफ और जीआरपी ने फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है. आरोपी दारोगा जयपुर से ट्रेन में खाकी वर्दी पहनकर सवार हुआ और यात्रियों को डरा धमकाकर वसूली कर रहा था. आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह एमए पास है और उसे वर्दी पहने का शौक है. इसलिए जब भी कहीं घूमने या किसी अन्य काम से जाता है तो वर्दी पहनकर चलता है. इससे एक तो टिकट नहीं लेनी पड़ती और लोगों से रुपये भी वसूल लेता है.

जानकारी देते आगरा फोर्ट जीआरपी थाना प्रभारी कृपाल.

क्या है पूरा मामला

  • आगरा फोर्ट जीआरपी ने ट्रेन में यात्रियों से वसूली कर रहे फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है.
  • आरोपी शिवपुरी एमपी का रहने वाला है और वह जयपुर परीक्षा देने गया था.
  • आरोपी लौटते समय जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में दरोगा की वर्दी पहनकर चढ़ गया.
  • इस दौरान फर्जी दारोगा ने रेल यात्रियों से अवैध वसूली की.
  • यात्रियों ने उसके वर्दी पहनने के ढंग और जूते से पहचाना कि यह फर्जी दरोगा है.
  • यात्रियों ने इसकी जानकारी ट्रेन में चल रही आरपीएफ को दी.
  • आरपीएफ की टीम ने दारोगा से पूछताछ की तो फर्जी दरोगा का सच सामने आ गया.
  • आरपीएफ ने फर्जा दारोगा को हिरासत में लेकर जीआरपी के हवाले कर दिया.

नकली दारोगा बनकर उसने दो यात्रियों को धमकाकर रुपये वसूले हैं, जिसको गिरफ्तार किया गया है. उसका नाम अंकित शर्मा है. वह जयपुर से इंटरव्यू देकर लौट रहा था. अक्सर यात्राओं में वह इस तरह का कार्य करता था.
कृपाल, प्रभारी आगरा फोर्ट, जीआरपी थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details