उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: ट्रेन में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर गिरफ्तार - तीन शातिरों को जीआरपी ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के आगरा में रेलवे पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों चोर ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के सामानों को लेकर मिनटों में गायब हो जाते थे.

पुलिस की गिरफ्त में शातिर चोर

By

Published : Jul 21, 2019, 5:12 PM IST

आगरा:ताजनगरी आने वाले तमाम पर्यटकों और अन्य यात्रियों के सामान को चोरी करने और उनके साथ टप्पेबाजी करने वाले तीन शातिरों को आज जीआरपी आगरा कैंट पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से नकदी और चांदी बरामद हुई है. पुलिस के अनुसार आरोपी आउटर पर एक गेट से चढ़ते थे और दूसरे गेट से लोगों के चार्जिंग पर लगे मोबाइल और महिलाओं के पर्स आदि चोरी कर फरार हो जाते थे.

घटना की जानकारी देते प्रभारी जीआरपी कैन्ट

तीन शातिर पुलिस की गिरफ्त में

  • जानकारी के अनुसार बीती रात आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान पार्सल के सामानों की आड़ में बैठे तीन संदिग्ध युवक दिखाई दिए.
  • पूछताछ पर उन्होंने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.
  • जब तलाशी ली गई तो उनके पास से तीन चाकू, 6400 नकद और 160 ग्राम चांदी की पायल बरामद हुई है.
  • आरोपी अधिकांश रात की गाड़ियों में वारदात को अंजाम देते थे.
  • अपराधियो ने आगरा में भी दो वारदातों को करना कबूल किया है.
  • अभियुक्त आउटर पर ट्रेनों में चढ़कर चोरी की वारदात करते थे, इसके साथ ही इनपर कई अन्य मुकदमे भी दर्ज हैं.
  • आरोपी आगरा से मथुरा के बीच वारदातों को अंजाम देते थे.

बीती रात जीआरपी और आरपीएफ ने आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर तीन शातिर चोरों को पकड़ा है.पुलिस आरोपियों के बारे में और जानकारी कर रही है.आरोपियों ने आगरा कैंट पर दो वारदातों को कबूल किया है.
विजय सिंह प्रभारी आगरा कैंट जीआरपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details