आगराः स्मार्ट सिटी की रेस में अहमदाबाद को पछाड़कर आगरा पहले पायदान पर पहुंच गया है. शहरी एवं आवास मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी की गई रैंकिंग में ताज नगरी पहले नंबर पर आई है. मंत्रालय ने यह रैंकिंग योजनाओं को लागू करने, फंड ट्रांसफर और फंड के उपयोग के आधार पर की है. फंड के उपयोग में आगरा को सबसे अच्छे अंक मिले. वहीं योजनाओं को लागू करने में आगरा से अहमदाबाद थोड़ा सा आगे रहा है. ताजनगरी को 100 में से 73.17 अंक मिले हैं, जबकि गत फरवरी माह में ताजनगरी का 13वां स्थान था.
अमदाबाद को पछाड़ कर स्मार्ट सिटी की दौड़ में आगरा अव्वल
स्मार्ट सिटी की रेस में आगरा प्रथम स्थान पर पहुंच गया है. आगरा ने अहमदाबाद को पछाड़कर यह स्थान प्राप्त किया है. नगर निगम के महापौर ने बताया कि 1 साल के अंदर स्मार्ट सिटी का कार्य पूरा करके इस योजना में आगरा प्रथम स्थान हासिल करेगा.
एक साल में करेंगे पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के सभी कार्य
आगरा नगर निगम के महापौर नवीन जैन ने बताया कि, स्मार्ट सिटी माननीय प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है. लगातार पीएम मोदी और प्रदेश सरकार भी स्मार्ट सिटी के काम की गति कम होने पर दिशा-निर्देश देते थे. अभी जो रिजल्ट आए हैं वह आगरा के बेहतर कार्य की प्रगति के आधार पर आए हैं. देशभर में आगरा नगर निगम समय अवधि में सबसे तेज गति से काम किया है. आगरा नगर निगम में 100 वार्ड हैं. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में ताजगंज और उसके आसपास के नौ वार्ड शामिल हैं. इन सभी नौ वार्ड में काम की शुरुआत हो चुकी है. अभी हम निर्धारित धनराशि का सिर्फ 15 परसेंट ही व्यय कर पाए हैं. एक साल के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के सभी कार्य को पूरा कर लिया जाएगा. महापौर ने कहा कि हमे पूरा विश्वास है कि तय समय में आगरा नगर निगम कार्य करके पहले स्थान पर रहेगा.
यह भी पढ़ेंः-आगराः इटली से हनीमून मनाकर लौटी महिला कोरोना पॉजिटिव, बैंगलुरू में चल रहा है पति का इलाज
बता दें कि हर साल स्मार्ट सिटी की रैंक में आगरा नगर निगम सुधार कर रहा है. साल 2018 में देशभर में आगरा स्मार्ट सिटी की रैंक 18वें स्थान पर थी. वहीं साल 2019 में 11वें स्थान पर पहुंच गई थी और अब मार्च-2020 में स्मार्ट सिटी की रैंक में आगरा पहले पायदान पर आ गया है.