उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग: देश में 85 वें और प्रदेश में 5 वें पायदान पर रहा आगरा - cleanliness survey ranking

केंद्र सरकार ने बुधवार को स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग जारी की. इसमें आगरा को पूरे देश में 85 वां स्थान मिला है. इसके अलावा प्रदेश की राजधानी लखनऊ 121 वें और प्रयागराज 141 वें स्थान पर रहा. बता दें कि पिछले साल आगरा को 102 वां स्थान मिला था.

महापौर नवीन जैन

By

Published : Mar 7, 2019, 12:12 AM IST

आगरा: केंद्र सरकार ने बुधवार को स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग जारी की. इसमें आगरा को पूरे देश में 85 वां स्थान मिला तो वहीं प्रदेश में 5 वां स्थान प्राप्त हुआ. बता दें कि पिछले साल स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में आगरा 102 वें स्थान पर रहा था.

जानकारी देते महापौर नवीन जैन.

केंद्र सरकार द्वारा जनवरी माह में चलाए गए स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के परिणाम बुधवार को घोषित किए गए. इसमें आगरा शहर को पूरे देश में 85 वां स्थान मिला है, जबकि प्रदेश की राजधानी लखनऊ का 121 वां स्थान है तो वहीं प्रयागराज 141 वें स्थान पर रहा.

स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के परिणाम पर महापौर नवीन जैन ने कहा कि यह खुशी की बात है. जहां पिछले वर्ष 2018 के स्वच्छता सर्वेक्षण में आगरा शहर का 102 वां स्थान था. वहीं इस बार के स्वच्छता सर्वेक्षण आगरा ने छलांग लगाते हुए 85 वां स्थान प्राप्त कर देश के सर्वश्रेष्ठ 100 शहरों में अपनी जगह बनाई है.

महापौर नवीन जैन ने कहा कि पूरी टीम ने मिलकर बहुत अच्छा काम किया. डॉक्यूमेंट के हिसाब से कुछ कमियां रह गई. इसलिए हम टॉप टेन में शामिल नहीं हो पाए. उन्होंने कहा कि 2020 के स्वच्छता सर्वेक्षण में आगरा को टॉप टेन में शामिल करना उनका लक्ष्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details