उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में युवती ने अपने बर्थ-डे पर की खुदकुशी, परिजनों ने दोस्तों के साथ पार्टी मनाने से किया था मना - Hindi News

ताजनगरी आगरा में एक युवती ने अपने जन्मदिन पर परिवार वालों से नाराज होकर आत्महत्या कर ली. युवती परिवार वालों से इसलिए नाराज थी क्योंकि उन्होंने उसे दोस्तों के साथ बर्थ-डे पार्टी नहीं मनाने दी थी.

Etv Bharat
आगरा में युवती ने अपने बर्थ-डे पर की खुदकुशी

By

Published : Mar 5, 2023, 3:23 PM IST

आगरा:उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद के कमला नगर क्षेत्र में एक युवती ने अपने जन्मदिन पर जान दे दी. दरअसल, युवती अपने दोस्तों के साथ बर्थ-डे पार्टी मनाना चाहती थीं. लेकिन, परिजनों ने इसकी इजाजत नहीं दी. इससे वह नाराज होकर उसने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. युवती के पिता हस्तशिल्पकार हैं. युवती के खुदकुशी करने से पूरा परिवार सदमे में हैं.

पुलिस के अनुसार मामला शुक्रवार रात का है. कमला नगर में हस्तशिल्प का काम करने वाले नरेन्द्र सिंह का परिवार रहता है. शुक्रवार को बेटी वंदना (22) का जन्मदिन था. वंदना टेडी बगिया स्थित एक कॉलेज में एमकॉम की छात्रा थी. जन्मदिन पर वंदना ने कॉलेज के दोस्तों के साथ पार्टी मनाने का प्लान बनाया था. लेकिन, पिता नरेंद्र ने बेटी वंदना को इस बात की इजाजत नहीं दी.

ये भी पढ़ेंः बदमशों ने 2 युवकों को मारी गोली, मजदूरी कर लौट रहे थे घर

परिजनों ने रिश्तेदारों और पड़ोसियों के साथ ही घर पर वंदना का केक काटा. वंदना बेहद ख़ुश थी. जन्मदिन मनाने के बाद रात में सब सोने चले गए. वंदना का कमरा घर के प्रथम तल पर था. आधी रात को पिता नरेंद्र की आंख खुल गयी. उन्होंने देखा कि वंदना कमरे में लटकी हुई थी. यह देख घर में चीख-पुकार मच गई. सब लोग उठ गए. आनन-फानन में परिजन बेटी वंदना को लेकर एसएन अस्पतान पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने वंदना को मृत घोषित कर दिया.

स्थानीय लोगों ने होली के कार्यक्रम किए रद्द
वंदना के आत्मघाती कदम उठाने के बाद परिवार सहित क्षेत्र में भी गम का माहौल है. क्षेत्रवासियों ने होली के सभी आयोजन रद्द कर दिए हैं. वंदना के पिता नरेंद्र भी गहरे सदमे में हैं. परिवार ने होली के आयोजन के लिए विशेष तैयारियां कर रखी थीं. लेकिन, बेटी की मौत ने चंद पलों में सारी खुशियां गम में बदल दीं.

ये भी पढ़ेंः नहर किनारे मिला 3 दिन से लापता दिव्यांग युवक का शव, चेहरा तेजाब से जलाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details