आगरा:जनपद के पिनाहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत गाड़ी में घर छोड़ने के बहाने पूर्व प्रधान और उसके साथियों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. जिसकी शिकायत पर पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है. अब पीड़िता और उसके पति ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर पुलिस पर घर में कैद करने का आरोप लगाते हुए सामूहिक आत्महत्या की चेतावनी दी है.
जानकारी के अनुसार बासौनी थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला पिछले सप्ताह बाजार से पैदल घर लौट रही थी. तभी गांव के ही पूर्व प्रधान एवं वर्तमान प्रधान पति सहित 3 अन्य लोगों ने गाड़ी से घर छोड़ने के बहाने महिला को गाड़ी में बैठा लिया. पीड़िता का आरोप है कि थाना पिनाहट क्षेत्र के एक गांव के पास महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया.
पीड़िता के पति की तहरीर पर पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म सहित एसटीएसटी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया. पुलिस के मुताबिक पीड़िता के परिवार की सुरक्षा को देखते हुए उनके घर पर पुलिस तैनात की गई है. वहीं मंगलवार को पीड़िता और उसके पति ने एक वीडियो वायरल कर उन्हें घर में कैद करने का आरोप पुलिस पर लगाया है.