उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गैंगरेप पीड़िता ने पुलिस पर लगाया घर में कैद करने का आरोप, आत्महत्या की दी चेतावनी - agra gangrape victim accuses police

आगरा में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने वीडियो वायरल कर पुलिस पर संगीन आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देकर उसे और उसके परिवार को घर में कैद कर रखा है. वहीं, आरोपी खुले आम बाहर घूम रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद आगरा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

प्रतिकात्मक चित्र.
प्रतिकात्मक चित्र.

By

Published : Jun 30, 2021, 5:32 PM IST

आगरा:जनपद के पिनाहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत गाड़ी में घर छोड़ने के बहाने पूर्व प्रधान और उसके साथियों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. जिसकी शिकायत पर पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है. अब पीड़िता और उसके पति ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर पुलिस पर घर में कैद करने का आरोप लगाते हुए सामूहिक आत्महत्या की चेतावनी दी है.

जानकारी के अनुसार बासौनी थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला पिछले सप्ताह बाजार से पैदल घर लौट रही थी. तभी गांव के ही पूर्व प्रधान एवं वर्तमान प्रधान पति सहित 3 अन्य लोगों ने गाड़ी से घर छोड़ने के बहाने महिला को गाड़ी में बैठा लिया. पीड़िता का आरोप है कि थाना पिनाहट क्षेत्र के एक गांव के पास महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया.

पीड़िता के पति की तहरीर पर पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म सहित एसटीएसटी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया. पुलिस के मुताबिक पीड़िता के परिवार की सुरक्षा को देखते हुए उनके घर पर पुलिस तैनात की गई है. वहीं मंगलवार को पीड़िता और उसके पति ने एक वीडियो वायरल कर उन्हें घर में कैद करने का आरोप पुलिस पर लगाया है.

वीडियो में पीड़िता का पति बोलते हुए दिखाई दे रहा है कि पुलिस ने उन्हें घर में कैद कर रखा है. वह बीमार हैं. उन्हें दवा की जरूरत है, लेकिन पुलिस उन्हें बाहर नहीं जाने दे रही है. आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है. पीड़ित परिवार ने प्रशासनिक अधिकारियों सहित अन्य लोगों से मदद की गुहार लगाई है. वायरल वीडियो में घर से बाहर नहीं निकलने देने पर पीड़िता और उसके पति ने बच्चों सहित आत्महत्या की धमकी दी है.

फोन के माध्यम से ऑडियो भेज कर पीड़ित परिवार ने क्षेत्रीय कांग्रेस महिला नेता से मदद की गुहार लगाई. जिसपर कांग्रेस महिला नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ित परिवार के पास पहुंची और पुलिस को मामले से अवगत कराया. साथ ही पीड़ित महिला को इलाज के लिए सीएचसी केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया है. वहीं, पिनाहट पुलिस अब पूरे प्रकरण की बारीकी से छानबीन कर रही है. चुनावी रंजिश के चलते मामला संदिग्ध माना जा रहा है.


इसे भी पढे़ं-चाकू की नोक पर गैंगरेप मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details