उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Agra G20 Summit: ताजमहल और आगरा किला 12 को रहेंगे बंद, जानिए क्यों - आगरा ताजमहल

आगरा G20 शिखर सम्मेलन के लिए तैयार है. यहां मेहमानों के लिए ताजमहल, आगरा किला और बेबी ताज को चमकाया जा रहा है. विदेशी मेहमान 10 फरवरी को आगरा आ जाएंगे.

आगरा
आगरा

By

Published : Feb 1, 2023, 8:55 AM IST

Updated : Feb 1, 2023, 12:36 PM IST

आगरा:G20 शिखर सम्मेलन के लिए ताजनगरी चमकाई जा रही है. वीवीआईपी रूट पर तेजी से विकास कार्य चल रहे हैं. G 20 शिखर सम्मेलन में आने वाले मेहमान मोहब्बत की निशानी ताजमहल, आगरा किला और बेबी ताज (एत्मादउद्दौला स्मारक) को देखेंगे. इसको लेकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) भी तीनों स्मारक ताजमहल, आगरा किला और बेबी ताज चमका रहा है.

जिला प्रशासन के मुताबिक, विदेशी मेहमान 12 फरवरी को ताजमहल और आगरा किला देखेंगे. इसलिए, दोनों स्मारक आम पर्यटकों के लिए बंद रहेंगे, जिससे G20 देशों के मेहमान स्मारकों का दीदार कर सकें. अभी बेबी ताज को लेकर कोई आदेश नहीं आया है. जो पर्यटक 12 फरवरी को ताजमहल देखने आ रहे हैं. अपने कार्यक्रम में बदलाव करें.

बता दें कि इस साल G20 शिखर सम्मेलन के अध्यक्ष पीएम मोदी हैं. इस कारण G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत कर रहा है. G20 शिखर सम्मेलन के तहत साल भर देश के अलग-अलग शहरों में बैठकें होनी हैं. जहां पर G20 देशों से आए मेहमान चर्चा और मंथन करेंगे. यूपी की बात करें तो सबसे पहले ताजनगरी में G20 देशों के मेहमानों की 11 और 12 फरवरी को बैठकें होना प्रस्तावित हैं. इसके चलते G20 देशों के प्रतिनिधि 10 फरवरी की रात तक आगरा आ जाएंगे. 11 फरवरी को महिला सशक्तीकरण को लेकर कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके लिए पांच सितारा होटल में सारी व्यवस्थाएं की गई हैं.

जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि 12 फरवरी को G20 देशों के मेहमान ताजमहल और किला देखेंगे. इसलिए, एएसआई मुख्यालय से दोनों ही स्मारक आम पर्यटकों के लिए बंद रहेंगे. एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि दिल्ली मुख्यालय से अभी ताजमहल और आगरा किला 12 फरवरी 2023 को आम पर्यटकों के लिए बंद रखने के निर्देश आए हैं. मेहमान अपने भ्रमण कार्यक्रम के मुताबिक, आगरा किला और ताजमहल देखेंगे. अभी तक बेबी ताज बंद रखने के निर्देश नहीं आएं हैं. सभी स्मारक मेहमानों के लिए तैयार हैं.

यह भी पढ़ें:Gorakhpur News: गोरखनाथ मंदिर पहुंचीं शालिग्राम शिलाएं, आज अयोध्या के लिए की जाएंगी रवाना

Last Updated : Feb 1, 2023, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details