उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Agra G20 Summit: शहर की सुंदरता बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, गमला चोरी में एफआईआर

आगरा को G20 समिट के लिए आने वाले मेहमानों के लिए सजाया और संवारा गया था. मेहमान यहां की यादों को लेकर वापस गए. वहीं, कुछ असमाजिक तत्व अब ताजनगरी की खूबसूरती बिगाड़ रहे हैं. एडीए ने गमले और पौधे चोरी करने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

Agra G20 Summit
Agra G20 Summit

By

Published : Feb 15, 2023, 7:22 AM IST

Updated : Feb 15, 2023, 8:49 AM IST

एडीए ने गमले और पौधे चोरी करने के मामले में केस दर्ज कराया

आगरा:G20 देशों के मेहमानों के लिए ताजनगरी दुल्हन की तरह सजी. वीवीआईपी रूट को चकाचक कर दिया गया. ताजनगरी में शाही स्वागत से विदेशी मेहमान भी गदगद हुए. आगरा से खास यादें लेकर आगरा से गए हैं. लेकिन, शहर की इस खूबसूरती को बिगाड़ने में असमाजिक तत्व सक्रिय हो गए हैं. इसको लेकर संजे संवरे और आकर्षक चौराहों, तिहारों, सड़कों और दीवारों को बदरंग करना लोगों ने शुरू कर दिया है. एडीए ने ताजगंज थाने में गमले और पौधे चोरी करने का मुदकमा अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराया. इस बारे में आगरा पुलिस कमिश्नर डाॅ. प्रीतेंद्र सिंह ने जनता से अपील की है कि पुलिस की मदद करें. शहर की खूबसूरती को खराब न करें. जो भी व्यक्ति ऐसा करता दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें, जिससे शहर की खूबसूरती बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके.

बता दें कि G20 देशों के प्रतिनिधि 10 फरवरी को आगरा आए. आगरा के होटल ताज कन्वेंशन में 11 फरवरी और 12 फरवरी को प्रतिनिधियों ने महिला सशक्तीकरण पर मंथन किया. आगरा से दुनिया में महिला सशक्तीकरण की आवाज बुलंद हुई. विदेशी मेहमानों ने आगरा किले में प्रोजेक्शन मैपिंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम देखा. इसके साथ ही ताजमहल का दीदार किया. आगरा से विदेशी मेहमान सुखद यादें लेकर गए हैं. आगरा में हुए स्वागत से मेहमान बेहद खुश हैं. G20 देशों के प्रतिनिधियों की बैठक को लेकर आगरा में दो माह से लगातार विकास कराए गए, जिससे वीवीआईपी रूट, ताजमहल, आगरा किला, यमुना किनारा रोड समेत अन्य जगह करोड़ों रुपये के काम किए गए.

पुलिस कमिश्नर डाॅ. प्रीतेंद्र सिंह का कहना है कि G20 देशों के मेहमानों के चलते आगरा में कई माह से नगर निगम, जिला प्रशासन, पुलिस समेत अन्य विभाग तैयारियों में लगे थे. शहर को चमकाया गया. चौराहों और तिराहों को संवारा गया. अब शाम को शहर के लोेग अपने परिवार के साथ सुंदरता को देखने के लिए निकलते हैं. खूब वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराते हैं. लेकिन, कुछ असमाजिक लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इसलिए, सुंदरता को बिगाड़ रहे हैं. इसलिए, आम नागरिक को भी आगे आना होगा. पहले से ही पुलिस, जिला प्रशासन और नगर निगम की टीमें शहर में पेट्रोलिंग कर रही हैं, जिससे सुंदरता को यूं ही बनाए रखा जाए. क्योंकि, अगस्त में फिर G20 देशों के मेहमान आएंगे.

एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड ने बताया कि G20 मेहमानों के स्वागत को लेकर शहर में सौंदर्यीकरण किया गया था. आई लव आगरा सेल्फी प्वाॅइंट से ताजमहल के पूर्वी गेट तक डैकोरेटिव प्लांटस के गमले लगाए गए थे. 13 फरवरी की रात को 10 गमले चोरी हो गए. इस बारे में मंगलवार को ताजगंज थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. अब आगरा में आई लव सेल्फी प्वाॅइंट, आगरा चौपाटी और ताजमहल के पूर्वी गेट समेत अन्य जगहों की निगरानी के लिए सुरक्षा गार्ड और कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है, जिससे शहर की सुंदरता बनाई रखा जा सके.

यह भी पढ़ें:G20 Summit : ऐतिहासिक इमारतों का दीदार करने पहुंचे विदेशी मेहमान, बड़े इमामबाड़े की खासियत से हुए रूबरू

Last Updated : Feb 15, 2023, 8:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details