आगराः जनपद के पिनाहट ब्लाक स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय की जर्जर इमारत में बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. ऐसे में बच्चों की जान जोखिम में है. इसे लेकर ग्राम प्रधान द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी से शिकायत की गई है. प्रधान द्वारा कहा गया कि जल्द ही विद्यालय की मरम्मत कर बच्चों की पढाई के लिये सुरक्षित स्थान की व्यवस्था की जाए.
बता दें कि पिनाहट ब्लॉक के ग्राम पंचायत उमरैठा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय की इमारत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. विद्यालय की कक्षाओं की छत से सीमेंट के टुकडे टूट-टूट बच्चों के ऊपर गिरने लगे हैं. इमारत तेज आंधी व बारिश में कभी भी गिर सकती है. इस मामले में विभाग बडी लापरवाही करते हुए विद्यालय की इमारत में बच्चों की पढाई करवा रहा है. जो स्कूली बच्चों की जान जोखिम मे डालने का काम है.